उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाजियाबाद में एक रात में 3 मुठभेड़, 50 हजार के इनामी समेत 5 बदमाशों को लगी गोली

By

Published : Apr 6, 2022, 12:13 PM IST

बदमाश मुठभेड़ पुलिस शिकंजा  ग़ाज़ियाबाद में मुठभेड़  encounter in ghaziabad  एनकाउंटर में पांच बदमाश गिरफ्तार  Five miscreants arrested in encounter  शातिर लुटेरे गोली लगने से घायल  Vicious robber injured by bullet  ग़ाज़ियाबाद में एक ही रात तीन मुठभेड़  three encounters in one night in ghaziabad
बदमाश मुठभेड़ पुलिस शिकंजा ग़ाज़ियाबाद में मुठभेड़ encounter in ghaziabad एनकाउंटर में पांच बदमाश गिरफ्तार Five miscreants arrested in encounter शातिर लुटेरे गोली लगने से घायल Vicious robber injured by bullet ग़ाज़ियाबाद में एक ही रात तीन मुठभेड़ three encounters in one night in ghaziabad

गाजियाबाद में एक ही रात में 3 मुठभेड़ हुई, जिनमें कुल 5 बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पकड़े जाने वाले बदमाशों में 50000 का इनामी सुंदर भी शामिल है.

गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक ही रात में 3 मुठभेड़ हुई, जिनमें कुल 5 बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पकड़े जाने वाले बदमाशों में 50000 का इनामी सुंदर भी शामिल है. जिसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी. सुंदर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले ही पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पहली मुठभेड़ विजय नगर इलाके में चेन लुटेरों से हुई. चेन छीनकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस बीच पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और फायरिंग की. जिसमें सचिन गिरी और ओम प्रकाश गिरी नाम के दो बदमाश गिरफ्तार हुए. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सोने की अंगूठी और अन्य सामान बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें - गोरखनाथ मंदिर हमला: मुर्तजा को लगता था खतरे में हैं मुसलमान, जानिए उससे जुड़ीं खास बातें

दूसरी मुठभेड़ गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में बैंक लुटेरों के साथ हुई. जिसमें पुलिस ने हिमांशु और रोबिन नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने बीती 3 तारीख को पीएनबी बैंक में घुसकर लूटपाट की थी और लाखों रुपए लेकर फरार हो गए थे. वहीं, तीसरी मुठभेड़ मसूरी इलाके में हुई है. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 25 लाख रुपए लूटने वाला बदमाश सुंदर पुलिस की गोली से जख्मी होकर सलाखों के पीछे पहुंच गया है. उसने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की थी. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें वह घोयल हो गया.

आरोपी सुंदर पर 50000 का इनाम था. उसके कब्जे से लूटी गई रकम की 7 लाख की नकदी बरामद की गई है. इससे पहले उसका साथी मुकेश भी गिरफ्तार हो चुका है. अब तक पुलिस करीब 18 लाख रुपए बरामद कर चुकी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details