उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फिरोजाबाद में स्वच्छता के दुश्मन बने चोर, चुरा रहे स्टील के डस्टबीन

By

Published : Aug 26, 2020, 10:53 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद में चोर इन दिनों स्वच्छता के दुश्मन बने हुए हैं. सुहाग नगरी को स्वच्छ रखने के मकसद से नगर निगम ने शहर में स्टील के कूड़ेदान लगवाये थे, जिनमें से ज्यादातर कूड़ेदान की चोरी हो गई है.

स्वच्छता के दुश्मन बने चोर.
स्वच्छता के दुश्मन बने चोर.

फिरोजाबाद :शहर में चोर इन दिनों स्वच्छता के दुश्मन बने हुए हैं. सुहाग नगरी को स्वच्छ रखने के मकसद से नगर निगम ने शहर में स्टील के कूड़ेदान लगवाये थे, जिनमें से ज्यादातर कूड़ेदान की चोरी हो गई है.

दरअसल, देश भर में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में सुहाग नगरी फिरोजाबाद को उचित स्थान मिल सके. साथ ही शहर साफ-सुथरे शहरों की श्रेणी में शामिल हो जाये. इसके लिए नगर निगम ने 700 से ज्यादा स्थानों पर स्टील के कूड़ेदान लगवाये थे, लेकिन ज्यादातर स्थानों से यह डस्टबिन गायब हैं. नगर निगम से जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से अधिकांश जगह के कूड़ेदान चोरी हो गए हैं. नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि निगम के कर्मचारियों ने एक चोर को भी पकड़कर पुलिस को सौंपा है, जबकि विभिन्न थानों में केस भी दर्ज करा दिया गया है.

आप को बता दें कि इस बार जो स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम आया है, उसके मुताबिक शहर को फास्टेस्ट मूवर का सम्मान मिला है. साथ ही तीन लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में शहर को 53वां स्थान मिला है. जो अपने आप मेें एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब डस्टबिन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगेगा, तब तक सड़क पर कूड़ा फेंकने से कैसे रोका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details