उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मंगेतर ने प्रेमी के साथ मिलकर युवक को उतारा था मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

By

Published : Apr 29, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Apr 29, 2023, 12:51 PM IST

फतेहपुर में मोदी गार्डेन में युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी मंगेतर और उसके प्रेमी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. युवक की बुधवार को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.

murder in Fatehpur
murder in Fatehpur

घटना का खुलासा करते अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा

फतेहपुरःजिले के राधानगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्या के इस मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. क्षेत्र के तपस्वी नगर एफसीआई गोदाम के पास मोदी गार्डेन में युवक का शव मिला था. उसकी हत्या उसी की मंगेतर ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने मामले में हत्यारोपी मंगेतर और उसके प्रेमी समेत एक 3 लोग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने तीनों को जेल भेज दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के मलाका गांव निवासी रामखेलावन पाल के बेटे शत्रुधन पाल की बुधवार की रात मोदी गार्डेन में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. शत्रुधन के भाई विजयपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे. पुलिस ने शत्रुधन के मंगेतर ननकी उर्फ अंजली को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया.

अंजली ने बताया कि उसकी शादी शत्रुधन पाल से होनी थी, जबकि वह महेश सिंह से प्रेम करती थी. वह महेश से ही शादी करना चाहती थी. इसके बाद उसने प्यार में रोड़ा बने शत्रुधन पाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. उसने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर शत्रुधन की हत्या करवा दी. पुलिस ने टिकरिया थाना खागा ने महेश सिंह और उसके साथी राजन को गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू, एक मोबाइल बरामद किया है. तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

खुलासा करने वाली टीम में राधानगर थाना प्रभारी राज किशोर, उपनिरीक्षक सुरजीत कुमार, अजीत सिंह, प्रवीण कुमार यादव, प्रवीण कुमार दुबे, हेड कांस्टेबल विजेन्द्र रत्नाकर, कांस्टेबल अंगद यादव, संदीप कुमार, दीपक कुमार, मंजीत सोनकर, राम कुमार और महिला कांस्टेबल कृष्णा शर्मा शामिल रही.

ये भी पढ़ेंःगोरखपुर में दस बच्चों की मां का कुंवारे प्रेमी पर आया दिल, गांव वालों ने कराई शादी

Last Updated : Apr 29, 2023, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details