उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फतेहपुर में बोले कर्नाटक राज्यपाल थावरचंद गहलोत, 'एक समय भारत विश्व गुरु था'

By

Published : Jun 1, 2023, 9:14 AM IST

कर्नाटक राज्यपाल थावरचंद गहलोत
कर्नाटक राज्यपाल थावरचंद गहलोत

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत बुधवार को फतेहपुर में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'हम सही दिशा में काम कर रहे हैं.'

फतेहपुर में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत

फतेहपुरः कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत बुधवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने फतेहपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं. मौजूदा समय में हमारे देश की अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर पर है. जब हम आजादी का 100 वां वर्ष मनाएंगे, तब हमारा लक्ष्य है कि हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनें. इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना चाहिए.

कर्नाटक राज्यपाल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'एक समय था जब देश विश्व गुरु था. यहां पर दूध-दही की नदियां बहती थीं. अब एक बार फिर से देश को अग्रणी विकसित देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना है.' यहां उन्होंने पर्यावरण को लेकर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि हर वर्ष तापमान में वृद्धि हो रही है. तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. पर्यावरण को संवारने के लिए संतुलन बनाने की जरूरत है.

कर्नाटक राज्यपाल ग्राम पंचायत रामीपुर भखरना में स्व. विमला त्रिवेदी और स्व. गंगा सागर त्रिवेदी की याद में रखे गये कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने त्रिवेदी फाउंडेशन द्वारा वैदिक रीति रिवाज से धर्मशाला का भूमि पूजन और मन्दिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने फाउंडेशन के कंबल और साड़ी वितरण समारोह में भी प्रतिभाग किया. उनके साथ केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और पूर्व मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी भी उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहें.

ये भी पढ़ेंःअखिलेश यादव बोले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यवाहक के रूप में कर रहे काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details