उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अग्निशमन मानक पूर्ण नहीं होने से अटके नर्सिंग होम के पंजीकरण

By

Published : Jan 8, 2021, 2:44 PM IST

अग्निशमन मानक पूर्ण नहीं होने से अटके नर्सिंग होम के पंजीकरण
अग्निशमन मानक पूर्ण नहीं होने से अटके नर्सिंग होम के पंजीकरण

फर्रुखाबाद में संचालित अधिकांश नर्सिंग होम के अग्निशमन सुरक्षा मानक पूरे नहीं हुए हैं. इसके चलते अग्निशमन विभाग से इनके संचालकों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सका है.

फर्रुखाबाद : जिले में संचालित अधिकांश नर्सिंग होम के अग्निशमन सुरक्षा मानक पूरे नहीं हैं. इसके चलते अग्निशमन विभाग से इनके संचालकों को अनापत्ति प्रमाण पत्र अभी तक जारी नहीं किए गए हैं. यही कारण है कि कुछ संचालक अनापत्ति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर अग्निशमन कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

अग्निशमन मानक पूर्ण नहीं होने से अटके नर्सिंग होम के पंजीकरण

नर्सिंग होम संचालन करने के लिए अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र आवश्यक होता है. पहले प्रमाण पत्र ऑफलाइन दिए जाते थे. इसलिए ये संचालकों को आसानी से मिल जाते थे. अब अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए व्यवस्था ऑनलाइन कर दी गई है. आपत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है. मानक पूरे नहीं होने के कारण अधिकांश नर्सिंग होम के अनापत्ति प्रमाण पत्र अटक गए हैं.

डीएम और सीएमओ को लिखा पत्र
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक किसी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नहीं किया है. अधिकांश नर्सिंग होम में मानक पूरे नहीं हैं. इसलिए कोई आवेदन नहीं कर रहा है. मानक पूरे होने के बाद ही अनापत्ति पत्र जारी किया जाएगा. आवेदन न करने पर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details