उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

धर्मेंद्र यादव बोले, महागठबंधन की मजबूती से घबराकर बीजेपी ने घटाए सिलिंडर के दाम

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 8:57 AM IST

सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने महागठबंधन की मजबूती के फायदे बताए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

यह बोले पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव.

फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार को पहुंचे पूर्व सांसद व अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव ने फतेहगढ़ सेंट्रल जेल पहुंचकर आजमगढ़ की पवई विधानसभा से विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात की. केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ से बाहर निकाल कर मीडिया से रूबरू हुए .उन्होंने केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ प्रशासन पर कई सवाल उठाए. कहा कि जेल में जनप्रतिनिध को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है. उनसे चटाई पर बैठाकर मुलाकात कराई जा रही है. यह अशोभनीय है. साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि महागठबंधन की मजबूती से घबराकर ही सिलिंडर के दाम घटाए गए हैं.

बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि रमाकांत यादव पर कई झूठे मुकदमे लिखे गए. चूंकि वह आजमगढ़ के बहुत ही लोकप्रिय नेता हैं. उनका मनोबल गिराने के लिए सरकार लगातार मुकदमे लगा रही है लेकिन वह घबराने वाले नहीं हैं. वह बहुत ही मजबूत नेता हैं. उन्होंने कहा कि न्यायिक लड़ाई जारी है बाकी 2024 के चुनाव में जनता जवाब देगी.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं पर चुन-चुन कर मुकदमे लगाए जा रहे हैं. चाहे वह बगल के जिले एटा के जोगेंद्र सिंह हों, रामेश्वर सिंह हों, चाहे वह रमाकांत यादव हों, चाहे आजम खान साहब हो या उनके परिवार हो या फिर हमारी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी हों. उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. इससे पार्टी घबराने वाली नहीं है.

उन्होंने माफिया को लेकर कहा कि जो लोग बीजेपी की वाशिंग मशीन में डालकर धोए नहीं गए वह माफिया हो गए.बीजेपी में सालों से फरार और कई मुकदमे वालों को माननीय बनाया जा रहा है. कहा कि भाजपा के लोगों की लोकतंत्र में आस्था और निष्ठा नहीं है और यह लोकतंत्र को तानाशाही में बदलना चाहते हैं.

इनका हर फैसला तानाशाही वाला है. संसद का सत्र अभी भी होना था. नवंबर में शीतकालीन सत्र बैठता लेकिन अलग दिखना था. सितंबर में विशेष सत्र आ रहा है, विशेष कानून बनेंगे. विशेष कानून के लिए विशेष सत्र बुलाये जाएंगे. कहा कि जनता को समझना चाहिए कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जो बनाया हुआ संविधान है उसमें देश के हर नागरिक को सम्मान है. हर नागरिक की भागीदारी है.अगर कोई नागरिक सामाजिक आर्थिक अगर किसी भी रूप में पिछड़ा है तो उसके लिए विशेष प्रावधान है. इन तमाम चीजों को खत्म करने का षड्यंत्र बीजेपी के लोग लगातार रच रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए यह महागठबंधन बना है. इस महागठबंधन की आज मुंबई में बैठक चल रही है. महत्वपूर्ण फैसला आ रहे हैं. इसी महागठबंधन से घबरा कर कई फैसले हो रहे हैं. सुना है कि जिन्होंने 400 से 1200 रुपए तक गैस सिलेंडर की कीमत पहुंचा दी थी अब वे भी इसे कम करने की बात करने लगे हैं. यह गठबंधन का प्रभाव है.

ये भी पढ़ेंः अफवाहों से नहीं टूटेगा रालोद-सपा का गठबंधन, भाजपा कितनी भी कोशिश कर लेंः धर्मेंद्र यादव

ये भी पढे़ंः सरकार महिलाओं और आदिवासियों पर कर रही अत्याचार: पूर्व सपा सांसद धर्मेंद यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details