उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तंबाकू व्यवसाई के घर हुई 51 लाख की चोरी में बिजली मिस्त्री निकला मास्टर माइंड

By

Published : Nov 27, 2022, 7:54 PM IST

एटा में तंबाकू व्यवसाई के घर हुई 51 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस पूरे मामले में बिजली मिस्त्री मास्टर माइंड निकला.

Etv bharat
Etv bharat

एटाः जिले में तंबाकू व्यवसाई के घर हुई 51 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस चोरी के पीछे विश्वासपात्र मिस्त्री ही मास्टरमाइंड निकला.

बता दें कि जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के तंबाकू व्यवसाई अभिषेक पुत्र गजेंद्र सिंह के घर से 20 नवंबर की रात में 51 लाख़ रुपए के गहने और नगदी अज्ञात चोरों ने पार कर दी थी. अभिषेक का परिवार ग्वालियर गया हुआ था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि यह चोरी बिजली मिस्त्री मुनेंद्र ने अपने सहयोगी गौरव के साथ मिलकर अंजाम दी थी. मुनेद्र का अभिषेक के घर आना-जाना रहता था. पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो उन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर ली. उनके पास से 5,53,500 नकद और 4,54,620 रुपए कीमत के जेवरात बरामद किए है.

ये भी पढ़ेंः आई लव यू मेरी जान कहकर टीचर को छेड़ रहे थे 12वीं के स्टूडेंट्स, फिर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details