उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा का अपराधियों से गठजोड़, राष्ट्रीय अधिवेशन सिर्फ दिखावा: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

By

Published : Sep 29, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 5:27 PM IST

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

देवरिया पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लखनऊ में सपा का चल रहा राष्ट्रीय अधिवेशन सिर्फ दिखावा है. सपा कोई राष्ट्रीय पार्टी नहीं बल्कि कुनबा है.

देवरिया:देवरिया दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में चल रहे सपा के सम्मेलन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा कोई राष्ट्रीय पार्टी नहीं बल्कि कुनबा है.

जानकारी देते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

उन्होंने कहा कि सपा का अपराधियों से गठजोड़ कोई नई बात नहीं है. इनके पिता भी अपराधियों को पालते थे और बढ़ावा देते थे. उससे आगे अखिलेश चल रहे हैंं. अभी हफ्ते भर पहले ही अखिलेश आजमगढ़ जेल में एक कुख्यात शराब तस्कर से मिलने गए थे. इससे यह साबित हो रहा है कि सपा किस मानसिकता की पार्टी है. लखनऊ में चल रहा सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन ढोंग है. सिर्फ निर्वाचन आयोग में अपनी उपस्थिति के लिए अखिलेश ये सब कर रहे हैं. उनके पास कोई जनाधार नहीं है. आने वाले समय में सपा की और स्थिति खराब होने वाली है.

अखिलेश यादव पर तंज कसते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी सरकार में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं. योगी सरकार गांव, गरीब, मजदूर और युवाओं के लिए कार्य कर रही है. अभी केंद्र सरकार कई स्थानों पर छापेमारी कर अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है. बीजेपी सरकार के कार्रवाई से विरोधी दल घबराए हुए हैं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सड़क मार्ग से करीब 11 बजे जिले में पहुंचे. जहां वे गौरी बाजार के कान्हा गौशाला में गौ माताओं को चना गुड़ खिलाएं. इसके बाद लभकनी आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने नौनिहालों को तिलक लगाकर पुचकारा. वहीं, व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर दिया.

देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में किसी भी मरीज को कोई भी दवा बाहर से नहीं खरीदनी पड़ेगी. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश बरनवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि 3 माह से हम कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल रहा है. इस दौरान सीएमएस डॉ. एएएम वर्मा ने कहा कि रोगी कल्याण निधि में 40 लाख रुपये पड़े हैं, लेकिन बाहर से दवा खरीदने की अनुमति नहीं है. जिसपर डिप्टी सीएम ने लखनऊ स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव से बात किया और नियम में परिवर्तन कर समस्या का समाधान का निर्देश दिया. साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि देवरिया मेरी प्राथमिकताओं में है.

इसे भी पढे़ं-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की सभा में निकला सांप, युवक को डसा

Last Updated :Sep 29, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details