डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की सभा में निकला सांप, युवक को डसा
Published: Sep 25, 2022, 1:07 PM

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की सभा में निकला सांप, युवक को डसा
Published: Sep 25, 2022, 1:07 PM
13:04 September 25
जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
सिद्धार्थनगर: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) के बॉसी समोग्रा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांप निकल आया. सांप ने एक युवक को डसा लिया है. प्रशासन ने आनन फानन में युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. उपचार के बाद युवक की हालत स्थिर है.
सिद्धार्थनगर के बॉसी समोग्रा गांव में रविवार को ग्राम चौपाल एवं मन की बात कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम के दौरान ही एक सांप (Snake in Deputy CM Brijesh Pathak program) निकल आया. जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. इस भगदड़ में सांप ने एक युवक को डस लिया. प्रशासन ने युवक को आनन-फानन में नजदीक के चिकित्सक से उपचार करवाया. हालांकि युवक अब ठीक है. चिकित्सक के अनुसार सांप जहरीला नहीं था. युवक का उपचार कर दिया गया है. अब वह खतरे से बाहर है. वहीं जिला प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, यूपी की चिकित्सा व्यवस्था सबसे बेहतर, बेहतरी के लिए हो रहा काम
