ETV Bharat / state

दोस्त के घर जन्मदिन पार्टी में गए किशोर का मिला शव, मां ने लगाया हत्या का आरोप - UP LIVE UPDATES

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 10:22 PM IST

ि्
ि्

22:21 April 27

पुलिस मान रही आत्महत्या

सुलतानपुरः गोसाईगंज थाना अंतर्गत अंधियारा बाग गांव में एक व्यक्ति के घर में किशोर का शव मिला है. जानकारी के फतेहपुर संगत निवासी नितिन कुमार (14) गोसाईगंज कस्बे में एक आरओ प्लांट पर नौकरी करता था. नितिन शुक्रवार दोपहर को घर से नौकरी पर जाने के लिए निकला था. यहां से अंधियारा बाग निवासी शुभम के घर पर आयोजित जन्मदिन के कार्यक्रम में चला गया. इसी गांव में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था, जिसे देखने लगा और घर नहीं पहुंचा. घर वाले उसकी तलाश करने लगे तभी शनिवार की सुबह इसी गांव के मंगरू निषाद के घर में नितिन का शव मिला. सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. प्रथम दृश्या आत्महत्या का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी.

20:31 April 27

नौकरी और एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 60 लाख लगने वाला ठग गिरफ्तार

गोरखपुर का ठग हरियाण से गिरफ्तार.
गोरखपुर का ठग हरियाण से गिरफ्तार.

गोरखपुर: कूट रचित दस्तावेजों के सहारे, बेरोजगार युवाओं और व्यापार के इच्छुक लोगों को ठगने वाले 25 हजार के इनामिया बदमाश को एम्स पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कयि है. पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सैनिक विहार, नंदानगर के रहने वाले भास्वर शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा ने पुलिस महानिदेशक के कोटे से दरोगा भर्ती के नाम पर बसंतपुर निवासी अवधेश जायसवाल से 10 लाख रुपए की वसूली की. इसी तरह कुशीनगर के रहने वाले नंदलाल से उनके बेटों का एमबीबीएस में एडमिशन एवं पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 30 लाख रुपए लिए थे. इसके बाद फरार हो गया था. शिकायत मिलने के बाद आरोपी के धर पकड़ का प्रयास हो रहा था लेकिन वह हाथ नहीं लग रहा था. जिसके बाद 25000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया था. एसपी सिटी ने बताया कि इसके अलावा आरोपी ने देवरिया के अजय वर्मा से उनकी लड़की का नर्सिंग में एडमिशन कराने के नाम पर फर्जी एडमिशन कार्ड देकर 4 लाख 90 हजार और अजय वर्मा से ही शराब के मॉडल शाप दुकान का ठेका दिलाने के नाम पर चार लाख 90 हजार रुपए वसूल लिया था.

19:07 April 27

कौशांबी के इस गांव के लोगों ने मतदान के बहिष्कार किया ऐलान

कौशांबी में ग्रामीणों ने जताया विरोध.
कौशांबी में ग्रामीणों ने जताया विरोध.

कौशांबीः लोकसभा संसदीय सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है. इस बीच सिराथू विधानसभा क्षेत्र के लोहंदा गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने बिजली, सड़क, पानी, नाली, खड़ंजा जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान न होने के कारण चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया है. ग्रामीणों का कहना है की गांव में बिजली नहीं तो मतदान नहीं. ग्रामीणों ने कहा की जबतक समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक वोट नहीं डालेंगे. वहीं, एसडीएम सिराथू महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहसीलदार पूर्णिमा सिंह को गांव भेजा गया है. आचार संहिता लगने के कारण नया कार्य नहीं हो सकता. चुनाव के बाद समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा.

18:45 April 27

उन्नाव जेल में रेप के आरोपी ने की खुदकुशी, बैरक में ही बंदी ने दे दी जान

उन्नाव: रेप के आरोपी ने जेल में ही आत्महत्या कर ली. रेप के आरोप में जेल में बंद तेज़ प्रताप ने अपनी बैरक में जान दे दी. बंदी के इस कदम से जेल में जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल बंदी का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. बताते हैं कि रेप के आरोप में 13 अप्रैल से तेजप्रताप जेल में बंद था. जेलर के मुताबिक मुख्य आरोपी के जमानत पर छूटने के बाद से वह मानसिक तनाव में था. तेजप्रताप दही थाना क्षेत्र के गजौली का रहने वाला था.

17:51 April 27

शिब्ली कॉलेज में प्रोफेसर संग मारपीट, धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश, एक गिरफ्तार

आजमगढ़ : जिले के प्रतिष्ठित शिब्ली पीजी कॉलेज में एक प्रोफेसर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. इतना ही नहीं, तमंचा लहराते हुए जानमाल की धमकी भी दी. प्राचार्य ने शुक्रवार को शहर कोतवाली में दो नामजद समेत चार से पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राचार्य डा. अफसर अली ने बताया कि कालेज के समाजशास्त्र विभाग में आशुतोष महेश्वरी बतौर सहायक प्रोफेसर तैनात हैं. 24 अप्रैल को समाजशास्त्र विभाग में फेयरवेल पार्टी थी. पार्टी के बाद आशुतोष जब बाहर निकले तो साथ में कुछ छात्र छात्राएं भी थीं. इस दौरान कुछ लोगों ने इसकी फोटो और वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आपत्तिजनक कैप्शन के जरिए धार्मिक उन्माद फैलाने की काेशिश की गई. जिसका परिणाम हुआ अगले ही दिन डुगडुगवा निवासी सिमनाम व बाजबहादुर निवासी ओसामा समेत चार-पांच अज्ञात लोगों ने आशुतोष के साथ मारपीट की. विभागाध्यक्ष प्रो. नोमान अहमद व वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मीसम अब्बास बीचबचाव को पहुंचे तो उक्त लोगों ने विभाग के कुछ सरकारी दस्तावेजों को नष्ट कर दिया और कुछ जरूरी कागजात लेकर चले गए. शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी ओसामा को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में जुटी है.

17:46 April 27

सैंथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- तोड़ा भरोसा तो हम साथ क्यों दें?

गोरखपुर : चुनाव 2024 में सैथवार मल्ल समाज की नाराजगी भाजपा पर भारी पड़ सकती है. समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने कहा है कि उनके समाज का 95% वोट भारतीय जनता पार्टी को अब तक मिलता रहा है लेकिन, बीजेपी ने समाज के नेताओं को टिकट नहीं दिया है. जबकि सैथवार मल्ल महासभा ने 11 फरवरी को चंपा देवी पार्क में, सैथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली आयोजित की थी. जिसमें बड़ी संख्या में सैथवार समाज के लोग जुटे थे. जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि जो भी राजनीतिक पार्टी सैथवार समाज को टिकट देगी और राजनीति में हिस्सेदारी देगी, समाज उसके साथ रहेगा. भाजपा ने सैथवार समाज को नगरअंदाज किया है. लोकसभा के चुनाव में एक भी टिकट नहीं दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैथवार समाज के अजय सिंह उर्फ पिंटू सिंह को कुशीनगर से टिकट दिया है.

17:41 April 27

बिजली के पोल से टकराकर बारातियों से भरी कार पलटी, एक की मौत

मिर्जापुर: मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के सरसवापार पेट्रोल पंप के पास बारातियों से भरी कार बिजली के पोल से टकरा गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और कार के अंदर फसे सभी को बाहर निकाल कर अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया, रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है अहरौरा थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव के रहने वाले आयुष राज, अशोक सिंह, बब्बे, राहुल और राजेश्वर सिंह इमलिया चट्टी बारात से लौट रहे थे. अहरौरा सरसवापार पेट्रोल पंप के पास कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गई. हादसे में आयुष राज की मौत हो गई.

17:29 April 27

हेमा मालिनी ने अपनी जीत का किया दावा

मथुरा में हेमामालिनी भैया-भाभी के साथ.
मथुरा में हेमामालिनी भैया-भाभी के साथ.

मथुरा: दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी हेमामालिनी ने अपनी जीत का दावा किया है. शनिवार अपने वृंदावन ओमेक्स सिटी में निजी आवास पर भैया और भाभी के साथ बातचीत करती रहीं. हेमा ने अपनी जीत को लेकर दावा किया. कहा कि बृजवासियों ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल को देखा है और जनपद में हुए विकास कार्य को लेकर जनता खुश है आगे बहुत विकास कार्य करने हैं.

16:29 April 27

उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...

प्रसिद्ध ड्रमवादक शिवमणि पहुंचे बाबा विश्वनाथ मंदिर.
प्रसिद्ध ड्रमवादक शिवमणि पहुंचे बाबा विश्वनाथ मंदिर.

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद कई बड़े सेलिब्रिटीज यहां आए दिन पहुंच रहे हैं. अभी पिछले दिनों रणवीर सिंह, मनीष मल्होत्रा, कृति सेनन समिति कई बड़े कलाकार दर्शन पूजन कर चुके हैं. इस सबके बीच आज प्रसिद्ध ड्रम वादक शिवमणि बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे और दर्शन किए. इसके बाद ड्रम की प्रस्तुति दी. 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शिवमणि श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आये थे. शिवमणि ने अपनी संगीत साधना से महादेव को अर्चना अर्पित की. यहां पर मौजूद लोगों ने उनके ड्रम वादन से खूब इंजॉय भी किया. इस दौरान शिवमणि भी काफी प्रश्न दिखाई दिये और उन्होंने अपनी प्रस्तुति के बाद हर हर महादेव का जय घोष लगाकर बाबा विश्वनाथ को नमन किया.

Last Updated :Apr 27, 2024, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.