उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

किसानों ने तैयार की 26 जनवरी को दिल्ली जाने की रणनीति

By

Published : Jan 23, 2021, 9:29 PM IST

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. बिजनौर जिले के कई जगहों से इकट्ठा हुए किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली जाने की रणनीति तैयार की.

बिजनौर के किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली जाने के लिए बनाई रणनीति
बिजनौर के किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली जाने के लिए बनाई रणनीति

बिजनौर:कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. कृषि कानून के विरोध में किसान 26 जनवरी को लाल किला पर होने वाली परेड में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. इसी क्रम में बिजनौर में शनिवार को जिले के किसानों ने ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी.

बिजनौर में आज अलग-अलग स्थानों से सेंट मेरिज चौराहे पर सैकड़ों किसान इकट्ठा हुए. किसान 26 जनवरी को दिल्ली जाने के लिए समर्थन जुटा रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, किसान दिल्ली पहुंचकर प्रदर्शन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details