उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी जोड़ो यात्रा: अजय राय बोले- इस जुमला मोदी सरकार से जनता ऊब चुकी, अब बदलाव की बयार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 9:55 PM IST

यूपी जोड़ो यात्रा (Congress UP Jodo Yatra) के बरेली पहुंचने पर कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (UP Congress State President Ajay Rai) ने कहा कि इस जुमला मोदी सरकार से जनता ऊब चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली:मीरगंज तहसील में शुक्रवार को यूपी जोड़ो यात्रा का जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता केबी त्रिपाठी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ. वहीं, यात्रा की शुरुवात करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आओ मिलकर नफरत को मिटाएंगे, उत्तर प्रदेश को फिर खुशी के दिन दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि इस जुमला मोदी सरकार से जनता ऊब चुकी है.

यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अजय राय ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं, किसानों को आय नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, दलित और पिछड़ों को हक नहीं, सिर्फ कोरी बातों के सिवाय इस डबल इंजन की सरकार के पास कुछ नहीं है. हर बड़े मुद्दे पर भाजपा सरकार और उसके नेता चुप्पी साध जाते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जब बदलाव की आहट देता है तो दिल्ली का तख्त बदल जाता है. आपकी हजारों की संख्या और आप लोगों का उत्साह उसी बदलाव का संकेत दे रहा है. कहा कि देश और प्रदेश की जनता इस डबल इंजन भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से इतना त्रस्त हो चुकी है कि वह चाहती है कि अब बदलाव हो.

प्रदेश प्रवक्ता केबी त्रिपाठी ने कहा कि यह भारी भीड़ और जबरदस्त उत्साह इस बात का संकेत है कि लोगों के अंदर अब जागरूकता पैदा हो रही है. प्यार का पैगाम और लोकतंत्र बचाने का संदेश लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में यह यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है और बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं. यह यात्रा और इसके यात्रीगण पग-पग चलते हुए प्रदेश की जनता को मोहब्बत के एक धागे में पिरो रहे हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव ने कहा कि जन-जन से जुड़ती और जन-जन को जोड़ती हुई यह यात्रा अपने पड़ाव की ओर बढ़ रही है. यह यात्रा लोगों के अंदर एक विश्वास पैदा कर रही है कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है. नफरत को मिटाने का संदेश देते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं. आज देश और प्रदेश का युवा वर्ग इस डबल इंजन भाजपा सरकार की गलत नीतियों का सबसे ज्यादा शिकार है. बेरोजगारी चरम पर है. शिक्षित युवा हाथों में डिग्रियां लेकर भटक रहा है. बड़े-बड़े सपने और झूठे वादे करने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है.

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह के साथ यूपी जोड़ो यात्रा के साथ है. यह यात्रा उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के जो उद्देश्य थे, उन्हीं उद्देश्यों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के नेतृत्व में यूपी जोड़ो यात्रा चल रही है.

बरेली सीमा पर लाभारी पुलिस चौकी से यूपी जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई. उसके बाद यात्रा ग्राम गोगी पहुंची. यहां पर नुक्कड़ सभा हुई और जोरदार स्वागत हुआ. उसके बाद यात्रा ग्राम चुरई पहुंची. यहां पर कांग्रेसियों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया और नुक्कड़ सभा हुई उसके बाद यात्रा दियोरिया चौराहा पहुंची. इसके बाद यात्रा तहसील गेट पर पहुंची. यहां पर भी जोरदार स्वागत हुआ. फिर कस्बा मीरगंज पहुंचने पर धर्मशाला के पास एक बड़ी मीटिंग हुई.

यह भी पढ़ें:स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा- एक नाला तक नहीं बनवा पाए

यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव बोले- भगवान के यहां से निमंत्रण नहीं आता, भगवान स्वयं बुलाते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details