उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बरेली में 3 भूमाफिया गिरफ्तार, 17 पर FIR

By

Published : Nov 15, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 9:11 PM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सख्ती के सख्ती के बाद बरेली प्रशासन ने क्रेडाई के अध्यक्ष रमनदीप समेत 7 बिल्डरों को भूमाफिया घोषित कर दिया. जिसमें 3 बिल्डर गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इसके अलावा बीडीए ने 17 बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है.

17 के खिलाफ मामला दर्ज
17 के खिलाफ मामला दर्ज

बरेलीःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सख्ती के बाद बरेली प्रशासन ने क्रेडाई के अध्यक्ष रमनदीप समेत 7 बिल्डरों को भूमाफिया घोषित कर दिया है. इसमें जाने माने एलायंस बिल्डर के 3 डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप और हनी भाटिया समेत 7 बिल्डरों के सरकारी जमीन बेचने के मामले में डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने भूमाफिया घोषित कर दिया है. वहीं, बीडीए ने 17 बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने 3 बिल्डरों को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया है.



बरेली जिला प्रशासन और बीडीए ने सीएम के आदेश के बाद बड़ी कार्यवाही की है. इस कार्रवाई में एलायंस बिल्डर के 3 डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप और हनी भाटिया समेत 17 बिल्डरों पर आरोप है कि उन्होंने इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित बिहारमान नगला के राजस्व अभिलेखों में अंकित खसरा संख्या 825 सीलिंग की जमीन पर कब्जा करके उसे करोड़ों रुपए में बेच दिया है. इस जमीन को नवंबर 1990 के बीडीए ने अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन बीडीए अफसरों की अनदेखी की वजह से बिल्डरो ने करोड़ों की जमीन को बेच दिया. जब शासन से सख्ती की गई तो अफसरों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एलायंस बिल्डर के 3 डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप और हनी भाटिया समेत 7 बिल्डरों को भूमाफिया घोषित किया है.

वहीं, बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) ने इज्जत नगर थाने में सरकारी जमीन को कब्जा कर बेचने के मामले में 17 बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. एसपी सिटी राहुल भाटी (SP City Rahul Bhati) ने बताया कि बीडीए के अवर अभियंता की तरफ से इज्जत नगर थाने में तहरीर दी गई थी. हनी भाटिया निवासी रेजीडेंसी एसके एसोसिएट स्टेडियम रोड के पार्टनर सर्वेश कुमार निवासी कटरा चांद खां, आशीष इंटरप्राइजेज के पार्टनर राजीव कुमार निवासी सुरेश शर्मा नगर कॉलोनी, धर्मेंद्र सिंह निवासी चनेहटा,जसवार निवासी गांव सिंघाई, जगदीश प्रसाद, भगवान दास, सुंदर देवी, सुखपाल गांव बिहारमान नगला, सतवीर सिंह निवासी जनकपुरी, रामदास व अमरसिंह पुत्र ताराचंद्र निवासी गांव बिहारमान नगला, शालिनी यादव निवासी बाईपास रोड रजत बिहार, जुल्फिकार अहमद निवासी धौरा टांडा, सलीम अहमद निवासी धौरा टांडा, बबीता गिरी जिला बदायूं, दलविंदर निवासी डिफेंस कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें- खतौली में आरएलडी को मिला आजाद समाज पार्टी का समर्थन, मदन भैया पार लगाएंगे नैया

Last Updated :Nov 15, 2022, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details