उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बलिया: हत्या के मामले में आजीवन कैद की सजा काट रहे कैदी की मौत

By

Published : Jan 21, 2020, 11:46 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया जिला कारागार में हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक को दो माह पहले पैरालाइसिस का अटैक आया था.

etv bharat
सजा काट रहे कैदी की मौत.

बलिया: जिला कारागार में बंद 66 वर्षीय गणेश राजभर की अचानक तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जेल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बलिया जिले के मनियर थाना के मनोरखपुर गांव के रहने वाले गणेश राजभर पर हत्या का मुकदमा 2002 में दर्ज हुआ था. न्यायालय से उसे आजीवन कारावास की सजा भी मिल चुकी थी. दो माह पहले अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. कैदी का इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन 14 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्या ने बताया कि उसे पैरालाइसिस का अटैक आया था, जिसका इलाज चल रहा था. वाराणसी से इलाज कराने के बाद वह जेल में वापस आ गया था. अचानक आज तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details