उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बहराइच: 'शिबाका हत्याकांड' में समधी ही निकला हत्यारा

By

Published : Jun 5, 2020, 7:31 PM IST

यूपी के बहराइच जिले में पुलिस ने शिबाका हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक शिबाका नाम की महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी. इस हत्याकांड में शिबाका के समधी रामशरण ने ही हत्या को अंजाम दिया था.

आरोपी समधी रामचरण.
आरोपी समधी रामचरण.

बहराइच:थाना कैसरगंज क्षेत्र के आनंद टेपरा गांव में हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने बताया कि शिबाका नाम की महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई. शिबाका का उसके समधी रामशरण के साथ अवैध संबंध था, इसी में बिगड़ाव के चलते रामशरण ने शिबाका की हत्या कर दी.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि थाना कैसरगंज क्षेत्र के संतरीदास कुट्टी के निकट तालाब में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था. जब शिनाख्त की गई तो महिला की पहचान शिबाका के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों ने शक के संदेह पर रामशरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं पुलिस की पूछताछ में रामशरण ने अपना गुनाह कबूल लिया.

आरोपी रामशरण संतरीदास कुट्टी पर साधु के रूप में रहता था. रामशरण की पोती की शादी शिबाका के लड़के से हुई थी. इस रिश्ते की वजह से रामशरण का शिबाका के घर आना जाना रहता था. आरोपी रामशरण ने बताया कि उसका और शिबाका के बीच अवैध संबंध था, जिसमें बिगड़ाव के चलते उसने शिबाका की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी रामशरण को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: परिवहन विभाग पर मौरंग और बालू की ओवरलोडिंग के लगाए आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details