उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मैसूर से आए श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी ने अयोध्या में किया भूमि पूजन, ये बोले

By

Published : May 26, 2023, 12:15 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

मैसूर से आए धर्मगुरु श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी ने आश्रम के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

अयोध्या: शुक्रवार की सुबह धर्म नगरी अयोध्या में मैसूर से आए प्रसिद्ध धर्मगुरु श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी ने हजारों अनुयायियों की मौजूदगी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में बनने वाले गणपति सच्चिदानंद आश्रम का भूमि पूजन किया. बताते चलें कि यह आश्रम मैसूर के अवधूत दत्त पीठ की एक शाखा होगी. इसमें भगवान श्रीराम का एक भव्य मंदिर बनेगा. इसके अतिरिक्त आश्रम से जुड़े भक्तों को रहने के लिए परिसर में ही कमरों का निर्माण भी किया जाएगा. मुख्य रूप से दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने के लिए इस आश्रम में विशेष व्यवस्था की जाएगी. भूमि पूजन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी के भक्त शामिल रहे.

यह बोले श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी.
शुक्रवार की सुबह राम जन्मभूमि परिसर से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस भूमि पर वैदिक मंत्रोचार के बीच हवन पूजन और यज्ञ कुंड में आहुतियां डालकर इस आश्रम के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी महाराज ने कहा कि अयोध्या नगरी विश्व की प्राचीनतम नगरी है. यहां पर राजा राम का जन्म हुआ और हम सब उन्हीं के भक्त हैं, उन्हीं की प्रजा है. हमारा प्रयास था कि हमारी अवधूत दत्त पीठ की एक शाखा अयोध्या में भी हो इसीलिए अयोध्या में एक स्थान का चयन कर गणपति सच्चिदानंद स्वामी आश्रम का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण 1 वर्ष में पूरा हो जाएगा. इस आश्रम में भगवान राम का मंदिर बनाया जाएगा. इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं के लिए भजन कीर्तन करने का स्थान और उनके ठहरने की भी सुविधा होगी. विशेष रूप से दक्षिण भारत से आने वाले राम भक्तों श्रद्धालुओं को यहां पर रहने और दर्शन पूजन करने की व्यवस्था की जाएगी.भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान श्री राम मंत्र और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया है. इस कार्यक्रम में दक्षिण भारत से आए भक्तों ने भी भाग लिया.ये भी पढ़ेंः गोंडा में प्रधान की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश ने पहले छुए पैर फिर गोली मारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details