उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अयोध्या में 8KM का होगा मोदी का भव्य रोड शो; श्रीराम एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, रैली भी करेंगे

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 6:28 AM IST

पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं. पीएम यहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Ayodhyas Shriram International Airport) का उद्घाटन करेंगे. साथ ही एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक रोड शो (PM Modi Road Show) भी करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

मीडिया को जानकारी देते विधायक वेद प्रकाश गुप्ता

अयोध्या: रामनगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो भी करेंगे. रोड शो एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक करीब 8 किलोमीटर का होगा. पीएम को उसी दिन रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण भी करना है. पीएम के दौरे को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने शुक्रवार शाम जिला संगठन की बैठक भी की. इसमें उनकी एयरपोर्ट के पास होने वाली रैली की तैयारी का खाका भी खींचा गया. दरअसल, एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है और उस मार्ग पर प्रधानमंत्री लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे.

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही राम पथ, धर्म पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ का भी लोकार्पण होना है. इसके साथ ही एयरपोर्ट के बाहर बने विशाल मैदान में प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिस मार्ग से प्रधानमंत्री निकलेंगे वहां अपने आप रोड शो हो जाएगा. प्रधानमंत्री को देखने के लिए जनता पागल है, उनको देखने के लिए जनता उस मार्ग पर उमड़ पड़ेगी, जिस मार्ग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निकलेंगे.

Last Updated :Dec 24, 2023, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details