उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नकुल दुबे बोले- भगवान राम भाजपा की जागीर नहीं, अयोध्या से बसपा करेगी ब्राह्मणों को जोड़ने का आगाज

By

Published : Jul 19, 2021, 7:36 PM IST

23 जुलाई को अयोध्या में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन होगा. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बसपा नेता नकुल दुबे सोमवार को यहां पहुंचे. वहीं उन्होंने भगवान राम के नाम पर राजनीति करने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा.

बसपा ब्राह्मण सम्मेलन.
बसपा ब्राह्मण सम्मेलन.

अयोध्या:बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर 23 जुलाई को अयोध्या में विराट ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन बहुजन समाज पार्टी करेगी. इस कार्यक्रम के साथ ही बसपा प्रदेश भर में ब्राह्मण सम्मेलन का आगाज करेगी. कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बसपा सरकार में मंत्री रहे नकुल दुबे आज यहां पहुंचे. उन्होंने बसपा के वरिष्ठ नेता करुणाकर पांडे से मुलाकात कर तैयारियों का जायजा लिया और उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर राम के नाम पर राजनीति करने और बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया.

पढ़ें:ब्राह्मण बंधुआ मजदूर नहीं है कि जब चाहे उसे अड्डे पर बुला लिया: जेडीयू

एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नकुल दुबे ने अयोध्या से ही ब्राह्मण सम्मेलन शुरू करने के सवाल पर कहा कि हम भी धार्मिक हैं, हम अधर्मी नहीं है. भगवान राम किसी की निजी जागीर नहीं हैं. भगवान राम सभी के हैं. भगवान राम हमारे थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे. भगवान राम को हम लोगों से कोई छीन नहीं सकता. उन्होंने कहा कि राजनीति में हम कभी भगवान राम के नाम का इस्तेमाल नहीं करते.

नकुल दुबे ने भाजपा पर साधा निशाना.

बसपा नेता नकुल दुबे ने कहा कि बसपा पर कथनी और करनी का आरोप जरूर लगता है, लेकिन बसपा हमेशा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर चलती है. उन्होंने कहा कि बसपा किसी एक जाति पर राजनीति नहीं करती. भाजपा के विकास की बात पर नकुल दुबे ने कहा कि सबसे पहले भाजपा ये बताए कि उसने चार लाख नौकरी कहा दी हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रदेश भर में होर्डिंग्स लगवा देने से विकास नहीं हो जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details