उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पोर्न मूवी दिखाकर अप्राकृतिक संबंध बनाता है शौहर, पत्नी ने की एसएसपी से शिकायत

By

Published : Nov 16, 2022, 2:27 PM IST

अलीगढ़ की एक महिला का पति ब्लू फिल्म यानी पोर्न मूवी देखता है और फिर उसी फिल्मी तरीके से शारीरिक संबंध (Husband does unnatural sex) बनाता है. महिला ने जब इसका विरोध किया तो पति और सास उसकी जान के दुश्मन बन गए. अब महिला ने एसएसपी को शिकायत दी है और पति के गंदे करतूतों के बारे में बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़ :अलीगढ़ में एक महिला ने शौहर पर पोर्न मूवी देखकर अप्राकृतिक सेक्स (Husband does unnatural sex) करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. बुधवार को पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र देकर अपनी पीड़ा बयां की. उसका कहना है कि जब उसने अपनी सास और ससुरालियों को आपबीती सुनाई तो सभी उसकी मदद के बजाय परेशान करने लगे. पति भी क्रूरता के साथ पेश आने लगा. ऐसे में महिला की मानसिक हालत ऐसी हो गई कि वह बुधवार को अलीगढ़ के एसएसपी ऑफिस के पास चिल्लाकर मदद मांगती नजर आई. एसएसपी ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

शिकायत के मुताबिक, पीड़ित महिला का निकाह जुलाई 2021 में शादी थाना क्वारसी इलाके में रहने वाले एक शख्स के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ. परिवार ने दान दहेज के साथ बेटी की शादी की. शादी के कुछ दिन तक तो शौहर का व्यवहार और चाल-चलन ठीक रखा. लेकिन कुछ समय बाद ही पति उसे जबरन पोर्न मूवी दिखाने लगा. साथ ही पोर्न मूवी की तरह से अप्राकृतिक संबंध बनाने लगा. हद तो तब हो गई जब शौहर रोज नए-नए पोर्न मूवी लेकर आने लगा. इसके बाद संबंध बनाने के दौरान वह हिंसक होने लगा. शर्म के वजह से काफी दिनों तक महिला पति की हैवानियत को बर्दाश्त करती रही. बेबसी तब बढ़ गई, जब पति की हरकतों की शिकायत करने के बाद सास ने गाली गलौज शुरू कर दी. सास ने बेटे का पक्ष लेते हुए कहा कि यह सब चलता है. तुझे वह सब करना पड़ेगा, जो मेरा बेटा कहेगा. इसके बाद पति का व्यवहार और क्रूर हो गया. सास, ससुर और देवर भी गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगे. पति आए दिन उसकी पिटाई करने लगा. साथ ही सास भी उसके साथ मारपीट करने लगी.

जब महिला परेशान हो गई तो वह बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और पति के साथ ससुराल वालों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया. उसने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है. एसएसपी ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिया है.

पढ़ें : AMU महिला कॉलेज में पंखे से लटका मिला 12वीं की छात्रा का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details