उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आस्था या अंधविश्वास? शिवलिंग में दिखाई दी भगवान शिव की आकृति, उमड़ा जनसैलाब

By

Published : Mar 16, 2023, 11:33 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 11:42 AM IST

हसनपुर शनि देव मंदिर
हसनपुर शनि देव मंदिर ()

अलीगढ़ की हसनपुर में स्थित प्राचीन शनि देव मंदिर में विराजमान शिवलिंग में कथित भगवान शिव की आकृति दिखाई दी. इसे देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं.

जानकारी देते मंदिर के पुजारी स्वामी नारायण देव

अलीगढ़: जिले के हसनपुर गांव के प्राचीन शनि देव मंदिर में विराजमान शिवलिंग में भगवान शिव की आकृति दिखाई देने का दावा किया गया. गुरुवार को ये बात जिसने भी सुनी हर कोई शनि देव मंदिर की तरफ दौड़ पड़ा. थोड़ी देर में ये खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. शिवलिंग में साक्षात भगवान शिव को देखने के लिए मंदिर में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शनि देव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. शिवलिंग में भगवान शिव की कथित आकृति देखकर हर कोई आश्चर्यचकित दिखा. लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं.

तहसील गभाना क्षेत्र गांव हसनपुर में प्राचीन शनि देव मंदिर स्थित है. मंदिर के पुजारी स्वामी नारायण देव ने बताया कि जब वह गुरुवार की सुबह शनि देव मंदिर के अंदर विराजमान शिवलिंग की पूजा करने गए तो उनको साक्षात भगवान शिव की आकृति दिखाई दी. इस खबर को सुनते ही बड़ी तादाद में लोग मंदिर में आने लगे. उन्होंने कहा कि भगवान शिव अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसा कर अपनी आकृति दिखा रहे हैं. इसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं.

पुजारी ने कहा कि इस चमत्कार को देखने के बाद वह बहुत ही खुश हैं. शिवलिंग में शिव की आकृति दिखाई देना अद्भुत है. भगवान शिव और शनि की कृपा से इस मंदिर का अब क्षेत्र में नाम होगा. वहीं, शिव भक्तों में चर्चा है कि शिवलिंग में भगवान शिव की आकृति दिखना सौभाग्य की बात है. डिस्क्लेमर- ईटीवी भारत इस आस्था से जुड़े मामले की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंःGorakhpur News : आंख का नासूर अब बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर करेगा दूर, जानिए कैसे

Last Updated :Mar 16, 2023, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details