Gorakhpur News : आंख का नासूर अब बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर करेगा दूर, जानिए कैसे
Published: Mar 16, 2023, 8:42 AM


Gorakhpur News : आंख का नासूर अब बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर करेगा दूर, जानिए कैसे
Published: Mar 16, 2023, 8:42 AM
आंखों से लगातार पानी (आंसू) बहने की समस्या का निदान गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज (Gorakhpur News) के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने ढूंढ निकाला है. नेत्र रोग विशेषज्ञों के अनुसार अब ऑपरेशन के जरिए आंखों के इस रोग से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके अलावा चिकित्सकों ने नेत्र रोगों और आंखों के बचाव से संबंधित कुछ सुझाव भी साझा किए हैं.
गोरखपुर : आंखों का नासूर यानी की आंख से बराबर गिरते पानी की समस्या. यह आंख की बड़ी दिक्कतों में शामिल है, लेकिन अब यह समस्या आसानी से गोरखपुर में ही दूर हो जाएगी. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों ने इस पर बड़ी सफलता पाई है. इनके शोध के जरिए अब ऐसे मरीजों की आंखों का ऑपरेशन कर उन्हें इस समस्या से छुटकारा दिलाया जा सकेगा. खास बात यह है कि ऑपरेशन की यह विधि देश में अपने आप में पहली होगी. इससे पहले इस तरह की समस्या पहली बार इजिप्ट (मिस्र) में वर्ष 2002 में सामने आई थी और उसका निदान हुआ था. नेत्र रोग विशेषज्ञों के अनुसार आंसू की नली आंख में बंद हो जाने से किसी के भी आंख से बराबर पानी गिरता रहता है. इससे मरीज परेशान रहता है, लेकिन अब यह समस्या दूर हो सकेगी. शोध के बाद ऐसे जिन मरीजों का मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन किया गया है, उसमें सफलता की दर 95% से अधिक है.
मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. राम कुमार जायसवल बताते हैं कि आंसू की नली बंद हो जाने से रोगी की आंख से हमेशा पानी गिरता रहता है. इस रोग का ऑपरेशन ही विकल्प है. इसमें पुरानी विधि के अनुसार आंख की नली को नाक की हड्डी में रास्ता बनाकर जोड़ दिया जाता था. जिससे आंसू नाक व गले से होते हुए पेट में चला जाता था. इस विधि से ऑपरेशन में यह समस्या 50 प्रतिशत रोगियों में दोबारा हो जाती थी, लेकिन ओपीडी में आने वाले ऐसे मरीजों को जब शोध का आधार बनाया गया तो कुल 78 रोगियों को इसमें शामिल करते हुए, उनके दो ग्रुप बनाए गए. जिनकी संख्या 39- 39 और इनकी उम्र 16 से 65 वर्ष के बीच थी.
