उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मदरसा चाचा नेहरू में रामधुन के साथ होंगे भजन-कीर्तन, बच्चों के साथ जुटा स्टाफ

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 10:01 AM IST

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाती एक खबर सामने आ रही है. अलीगढ़ स्थित एक मदरसे में 22 जनवरी को रामधुन के साथ भजन कीर्तन भी होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

मदरसे में रामधुन के साथ होंगे भजन-कीर्तन

अलीगढ़ : अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक मदरसे में भी रामधुन के साथ भजन-कीर्तन होंगे. शहर के सिविल लाइन इलाके में स्थित मदरसा चाचा नेहरू के प्रिंसिपल व एएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ मोहम्मद इलियास का कहना है कि हम भारतीय संस्कृति व गंगा जमुना तहजीब पर विश्वास रखने वाले लोग हैं. 22 जनवरी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हमारा मदरसा भी भागीदार होगा. इसको लेकर मदरसों के बच्चों ने भजन-कीर्तन गाने की तैयारी की है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मदरसे का पूरा स्टाफ भी जुटा हुआ है. बता दें कि शहर में स्थित मदरसा चाचा नेहरू की संस्थापक भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी हैं.

प्रोग्राम को लेकर बच्चे बहुत उत्साहित :मदरसा चाचा नेहरू की वाइस प्रिंसिपल यासमीन खालिद का कहना है कि 22 जनवरी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हमारा पूरा सहयोग है. मदरसे में बच्चे सुबह आते ही सबसे पहले गायत्री मंत्र पढ़ते हैं. उसके बाद इनके दिन की शुरुआत होती है. हम सेकुलर लोग हैं, हर भागीदारी में शामिल हैं. हमारा भारत बहुत महान है. हम सब इसमें हिस्सेदार हैं. हमें बहुत खुशी है इसकी. हम हर कदम पर सरकार के साथ हैं. मेरी पहचान मैं भारतीय हूं. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन भजन भी किए जाएंगे और श्लोक भी होंगे. इस प्रोग्राम को लेकर बच्चे भी बहुत उत्साहित हैं.


कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटेगा पूरा स्टाफ :चाचा नेहरू मदरसे के प्रिंसिपल व एएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ मोहम्मद इलियास ने कहा कि हमारा मदरसा चाचा नेहरू के नाम से है. हम लोग भारतीय संस्कृति व गंगा जमुनी तहजीब पर विश्वास रखने वाले लोग हैं. हमारा ही नहीं भारत के जितने भी वासी हैं उन सबका यही विश्वास है कि हमारी संस्कृति गंगा जमुनी है. इसका मतलब यह हुआ कि हम सब साथ रहते हैं और हर त्योहार और हर अवसर को साथ मिलजुल कर मनाते हैं. 22 जनवरी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मदरसे में भी पूरा सहयोग होगा और हमारे लिए खुशी की बात है कि इस अवसर पर हमारा स्कूल भी भागीदार होगा. इसको लेकर स्कूल के बच्चों ने भजन कीर्तन गाने के लिए तैयारी की है. उस दिन के कार्यक्रम को पूरे मदरसे का स्टाफ सफल बनाने में जुटेगा.

यह भी पढ़ें : देवबंद में मदरसे के छात्र ने X पर पोस्ट कर दी पुलवामा जैसे हमले की धमकी, ATS ने दबोचा

यह भी पढ़ें : मदरसा बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 13 फरवरी से होंगी शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details