ETV Bharat / state

मदरसा बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 13 फरवरी से होंगी शुरू

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 7:52 PM IST

लखनऊ में 13 फरवरी से दो पालियों में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं (Madrasa Board examination) आयोजित की जाएगी. परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

Etv Bharat
मदरसा बोर्ड परीक्षा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंडरी (मुंशी- मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. मदरसा बोर्ड की परीक्षा समिति की बैठक में 13 से 21 फरवरी के बीच में मदरसा बोर्ड की परीक्षा का निर्णय लिया गया है. मदरसा बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी गई है. सुबह 8 से 11 बजे पहली पाली में परीक्षाएं होंगी. दोपहर 2 बजे से 5 तक दूसरी पाली में परीक्षाएं आयोजित होंगी. मदरसा बोर्ड की परीक्षा 13, 15, 17, 19, 20 और 21 फरवरी को होंगी.

बता दें कि मदरसा बोर्ड से आलिम पास युवाओं को भी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल कर सकती है. ये युवा भी अब पुलिस के लिए आवेदन फार्म भर सकेंगे. पांच साल बाद उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है. इस सिपाही भर्ती प्रक्रिया में आलिम डिग्रीधारक भी शामिल हो सकेंगे.

इसे भी पढ़े-मैडम भी लेती हैं रिश्वत; आगरा में ले रहीं थीं एक लाख रुपए, विजिलेंस ने पकड़ा तो मचा अपहरण का हल्ला

मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार जावेद ने बताया कि मदरसा बोर्ड की परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है. नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी होगी. जल्द ही परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर दिया जाएगा. यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार 1 लाख 43 हजार छात्रों ने पंजीयन किया है. हालांकि यह संख्या पिछले साल की तुलना में 25 हजार कम है.

वर्ष 2023 में मुंशी-मौलवी परीक्षा के लिए हुए आवेदनों की संख्या करीब 1 लाख 11 हजार 82 थीं, जबकि इस बार इसमें कमी हुई है. परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है. आलिमत करने वाले छात्रों की संख्या कम हुई है.

यह भी पढ़े-मदरसा परीक्षा 2024 : पांच से 10 किलोमीटर की परिधि में हों परीक्षा केंद्र, गाइडलाइन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.