उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट पहुंचे ताजनगरी, पत्नी संग करेंगे ताज का दीदार

By

Published : Feb 29, 2020, 1:30 PM IST

म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति यू विन मिंट अपनी पत्‍नी डॉ. चो चो के साथ शनिवार को ताज का दीदार करेंगे. वह करीब एक घंटे तक ताजमहल का दीदार करेंगे.

etv bharat
म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति और उनकी पत्नी

आगरा:म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट और उनकी पत्नी फर्स्ट लेडी डॉ. चो चो के साथ शनिवार दोपहर आगरा पहुंचे. दोनों आज ताजमहल का दीदार करेंगे. आम सैलानियों के लिए ताजमहल दो घंटे बंद रहेगा. टिकट बुकिंग विंडो उनके आगमन से एक घंटे पहले बंद कर दी जाएगी. दोपहर करीब 1 बजे म्यांमार के राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करने जाएंगे. एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी म्यांमार के राष्ट्रपति की एयरपोर्ट पर आगवानी करेंगे. मयूर नृत्य से उनका स्वागत भी किया जाएगा.

म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट पहुंचे ताजनगरी.

इसे भी पढ़ें -लखनऊः आज जन्म लेने वाले बच्चे 4 साल बाद मनाएंगे पहला जन्मदिन

म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट बोधगया से सुबह 11:30 बजे आगरा एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे. जहां पर उनका स्वागत पर्यटन मंत्री ने स्वागत किया. एयरफोर्स स्टेशन से रवाना होकर शिल्पग्राम स्थित अमर विलास होटल पहुंचे. यहां पर 1 घंटे रुक कर लंच करेंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे ताजमहल का दीदार करने के लिए गोल्फ कार्ट से अपनी पत्नी डॉ. चो चो के साथ ताजमहल जाएंगे. करीब एक घंटे तक ताजमहल का दीदार करेंगे.

यह है कार्यक्रम

  • सुबह 11:30 बजे बौद्ध गया से एयर फोर्स स्टेशन पर आगमन.
  • दोपहर 12:00 बजे होटल अमर विलास आगमन और लंच.
  • दोपहर 1:00 बजे अमर विलास से ताजमहल के लिए प्रस्थान.
  • दोपहर 2:05 पर ताजमहल से कलाकृति के लिए प्रस्थान.
  • दोपहर 2:20 पर कलाकृति में भ्रमण.
  • दोपहर 2:35 पर कलाकृति से एयर फोर्स स्टेशन प्रस्थान.
  • दोपहर 3:15 बजे विशेष विमान से रवाना.


ABOUT THE AUTHOR

...view details