उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दोस्त ही भगा ले गया दोस्त की पत्नी और बच्चे

By

Published : Jun 8, 2021, 1:14 PM IST

एटा जिले की रहने वाली एक महिला 5 दिन पूर्व अपने प्रेमी के साथ हाथरस जिले से फरार हो गई थी. जिसको आगरा के बरहन में हाथरस पुलिस ने बरामद कर लिया है. बता दें कि महिला का प्रेमी उसके पति का मित्र है.

दोस्त ही भगा ले गया दोस्त की पत्नी और बच्चे
दोस्त ही भगा ले गया दोस्त की पत्नी और बच्चे

आगरा: पति के साथ बाजार करने गई महिला पति को चकमा देकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. जिसे पांच दिन बाद हाथरस के सहपउ थाना पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को कानपुर के कस्बा बरहन से बरामद कर लिया. बता दें कि महिला का प्रेमी उसी के गांव का रहने वाला है और उसके पति का मित्र भी है.

पांच दिन पहले प्रेमी के साथ हुई थी फरार

दरअसल, जिला एटा के जलेसर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला पांच दिन पूर्व अपने पति के साथ सहपउ थाना जिला हाथरस में बाजार करने गई थी. महिला का पति जब अपनी किराना की दुकान के लिए सामान खरीद रहा था तभी मौका पाकर महिला दोनों बच्चों को लेकर अपने गांव के ही रहने वाले प्रेमी के साथ फरार हो गई. इसकी रिपोर्ट पति द्वारा थाना सहपउ जिला हाथरस में दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों को विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन के कस्बा से बरामद कर दिया. पुलिस की पूछताछ के दौरान प्रेमी ने बताया कि उसका मित्र जो कि रेलवे में नौकरी करता है. उसने दोनो को कस्बा बरहन में कमरा दिलाया था. महिला के परिवारजनों ने बताया कि महिला की शादी 11 वर्ष पूर्व हुई थी.

महिला के पति का दोस्त है प्रेमी
महिला और उसका प्रेमी एक ही गांव के रहने वाले हैं, दोनो के बीच पिछले 5 वर्ष से संबंध था. इतना ही नहीं महिला का पति और उसका प्रेमी दोनों दोस्त थे. कुछ समय पहले परिवारीजनों को दोनों पर शक हुआ तो दोनों ओर से कुछ समय के लिए मामला शांत हो गया था. इसके बाद भी दोनों ओर से बात-चीत का सिलसिला जारी रहा और पांच दिन पूर्व प्रेमी साथ फरार हो गई. आरोपित प्रेमी भी शादीशुदा है, उसका एक डेढ़ वर्ष का बच्चा भी है.

इसे भी पढ़ें-पिता के वैक्सीन लगवाने के बाद बदले सुर, अब अखिलेश यादव भी लगवाएंगे टीका

थानाध्यक्ष बरहन बहादुर सिंह ने बताया कि सर्विलांस की मदद से प्रेमी प्रेमिका को पकड़ा गया है, दोनों को हाथरस पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details