उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

'तू साली है, आधी घर वाली है' कहकर शोहदों ने खींच ली महिला की साड़ी, घर पहुंचकर परिजनों को भी पीटा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 9:16 PM IST

आगरा में शोहदों ने बाजार से लौट रही महिला पर कमेंट किया. कहा कि तू साली है आधी घर वाली है. महिला ने विरोध किया तो उसकी साड़ी (Agra hooligans shameful act) खींच ली. आसपास के लोगों के जुटने पर शोहदे फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा :एत्माद्दौला की एक बस्ती में अपने जीजा के घर रहने आई महिला के साथ शोहदों ने शर्मनाक हरकत की. बाजार से लौट रही महिला का शोहदों ने रास्ता रोक लिया. इसके बाद कहने लगे 'तू साली है, आधी घर वाली है'. महिला ने इसका विरोध किया तो शोहदों ने साड़ी खींचकर उतार दी. सड़क पर जिसने भी ऐसा देखा उसकी नजर शर्म से झुक गई. लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए. महिला ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है.

पल्लू पकड़कर खींच ली साड़ी :मामला थाना एत्माद्दौला के मेहताब बाग रोड का है. महिला अपने जीजा के यहां आई है. महिला की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार 3 सितंबर की रात नौ बजे महिला बाजार से सामान लेकर घर लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में बस्ती के रहने वाले भानु और राहुल मिल गए. उन्होंने महिला का रास्ता रोक लिया. कहने लगे कि 'तू साली है, आधी घर वाली है'. महिला ने इसका विरोध किया. कहा कि वह उनकी साली नहीं है. इसके बाद दोनों अश्लील हरकतें करने लगे. डरी-सहमी महिला भागने लगी तो शोहदों ने पीछे से उसकी साड़ी का पल्लू पकड़ लिया. इसके बाद पूरी साड़ी खींच ली. महिला ने शोहदों से सिफारिश की, लेकिन वे नहीं माने. महिला के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. इस पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.

पुलिस बोली-छेड़खानी हुई है, रेप थोड़े हुआ है :महिला का आरोप है कि इस घटना के बाद शोहदे हाथों में लाठी-डंडे लेकर घर पर भी आ धमके. विरोध करने पर परिवार के दो सदस्यों को पीट दिया. महिला ने बताया कि आरोपी शिकायत न करने का दबाव बना रहे थे. थाना एत्माद्दौला में मामले की शिकायत की गई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस कह रही थी कि छेड़खानी ही हुई है न, रेप थोड़े हुआ है कि तत्काल कार्रवाई कर दी जाए. पीड़िता ने आगरा पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. थाना एत्माद्दौला प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद हुआ था. अगर महिला पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नही है तो वह पुनः शिकायत दे सकती है. उच्च अधिकारियों का जैसा भी आदेश होगा, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :छात्रा से छेड़खानी के आरोप में ड्राइवर की पिटाई, वीडियो वायरल

कानपुर में गर्भवती और उसकी सहेलियों से छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों ने पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details