ETV Bharat / state

कानपुर में गर्भवती और उसकी सहेलियों से छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों ने पीटा

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:18 AM IST

कानपुर में एक गर्भवती महिला और उसके दोस्तों से दबंगों ने छेड़खानी और मारपीट की. पीड़िता ने इस मामले 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

घटना का जानकारी देते एसीपी स्वरूप नगर अकमल खान

कानपुरः जिले के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र एक गर्भवती महिला और उसके सहेलियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि वो एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने गई थीं. इसी दौरान कुछ दबंगों ने उनसे बदतमीजी की और विरोध करने पर छेड़छाड़ की. पीड़ित पक्ष ने मामले पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. मामले में करीब 15 अज्ञात युवकों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पीड़िता ने बताया कि स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में वह अपने पति और सहेलियों के साथ जन्मदिन मनाने गई थी. खाना खाने के बाद वो अपने सहेलियों के साथ डांस कर रही थी, तभी नशे में धुत कुछ युवक भी डांस फ्लोर पर डांस करने लगे. इस दौरान उन्होंने उसकी सहेली के साथ अश्लील हरकत की. विरोध करने पर उसे अपनी ओर खींचने की कोशिश की.

महिला का यह भी आरोप है कि जब युवक की हरकत का उसके पति ने विरोध किया, तो दबंगों ने उनसे मारपीट की. इस दौरान वह पति को बचाने के लिए दौड़ी, तो उन्होंने उससे भी छेड़छाड़ और मारपीट की. मारपीट के दौरान महिला का कीमती ब्रेसलेट भी गायब हो गया है. पीड़िता ने पुलिस को मामले को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को थाने लेकर आई.

गौरतलब है कि पीड़िता ने थाने में 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ और लूट संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई. लेकिन, थोड़ी देर बाद ही आरोपियों को छोड़ दिया गया. इसका महिला ने वीडियो भी बनाया. वीडियो में आरोपी थाने से जाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान पीड़ित पक्ष उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई. इसको लेकर पुलिस से सवाल भी पूछ रहे हैं. लेकिन, कोई पुलिसकर्मी इसका जबाव देता नहीं दिख रहा है.

एसीपी स्वरूप नगर अकमल खान ने बताया की महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की शिनाख्त के लिए रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी को भी देखा जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. जांच के आधार पर गंभीर धाराएं लगा कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Sambhal Crime News: पल्लेदार के घर पर बदमाशों का धावा, नगदी और जेवर लूट ले गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.