उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Agra Loot Case : फाइनेंसकर्मी ने दी लूट की फर्जी सूचना, ऐसे हुआ खुलासा

By

Published : Mar 7, 2023, 8:01 AM IST

आगरा में सोमवार को एक फाइनेंसकर्मी ने फर्जी लूट की घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गहनता से उससे पूछताछ की तो सच सामने आया.

Agra Loot Case
Agra Loot Case

आगरा में फाइनेंसकर्मी से लूट

आगरा: विधानसभा क्षेत्र एत्मादपुर के थाना क्षेत्र बरहन में नगला गोल गांव के पास एक फाइनेंसकर्मी ने ऑनलाइन गेम में दो लाख रुपये हारने के बाद थाना बरहन पुलिस को सोमवार शाम को फर्जी लूट की सूचना दी. लूट की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पर डीसीपी, एसीपी, सर्विसलांस टीम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पहले सूचनाकर्ता सोनू चौधरी से गहनता से पूछताछ की गई. अलग-अलग बात बताने पर अधिकारियों को कुछ शक हुआ. इसके बाद पता चला कि लूट की घटना झूठी है. तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के टूंडला स्थित फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी लिमिटेड के कर्मचारी सोनू चौधरी ने सोमवार शाम को नगरा गोल गांव के पास से 112 डायल को सूचना दी कि उसके साथ 1,72,675 रुपये की लूट बदमाशों ने की है. सूचना पर डायल 112 पुलिस सहित डीसीपी सोनल कुमार, एसीपी एत्मादपुर रवि कुमार मौके पर पहुंच गए. जब सोनू चौधरी से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो मामला ऑनलाइन में 2 माह के अंदर 1.72 लाख से अधिक की रकम हारने का निकला.

सोमवार को भी सोनू करीब 35000 रुपये हार गया था. 2 माह की रकम की भरपाई करने के लिए उसने फर्जी लूट का ताना-बाना थाना बरहन के गांव नगला गोल में बुना. एसीपी एत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि फाइनेंसकर्मी से गहनता से पूछताछ में उसने ऑनलाइन गेम में 1.72 लाख रुपये हारने की बात बताई. सोमवार को भी वह 35 हजार रुपये हार गया था, इसलिए फर्जी लूट की सूचना दी कि वह कंपनी से बच सके.

यह भी पढ़ें:Spoofing Case : कानपुर ही नहीं लखनऊ के दारोगा को भी DGP बताकर जालसाज ने की थी कॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details