उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पत्नी के प्रेमी को फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट, पति गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2022, 7:02 PM IST

सहारनपुर की पुलिस ने थाना बड़गांव इलाके में हुई यवक की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. हत्या के दौरान इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

etv bharat
पति गिरफ्तार

सहारनपुर: जिले की पुलिस ने शनिवार को थाना बड़गांव इलाके में हुई मुनेश की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. इस मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के दौरान इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. मृत प्रेमी की शिनाख्त मुनेश के रुप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक गांव ही संजय कुमार ने पत्नी से अवैध संबधों के चलते मुनेश को फावड़े के काटकर हत्या कर दी. पकड़े जाने पर संजय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

यह मामला, थाना बड़गांव इलाके के गांव अंबेहटा चांद का है, जहां शनिवार की सुबह मुनेश का खून से लथपथ शव घर में पड़ा हुआ था. फावड़े से काट कर मुनेश की हत्या की गई थी. मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर अज्ञात खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी. पूछताछ में पुलिस को संजय पर शक हुआ तो उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो, उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, बूथों को ऐसे करेगी मजबूत
इस मामले में एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि पूछताछ में संजय पुत्र श्रीपाल ने बताया कि वह मूल रूप से जनपद शामली के गांव चंदेना माल का रहने वाला है. करीब 20 साल पहले उसका विवाह अंबेहटा चांद निवासी तेजपाल की पुत्री रीता के साथ हुआ था. उसके ससुर तेजपाल को कोई बेटा नहीं था, जिसके चलते उनके निधन के बाद वह अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर अंबेहटा में ही रह रहा था.

संजय ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले मुनेश अविवाहित था. यही वजह है कि उसके खाने पीने का ध्यान उसकी पत्नी ही रखती थी. इसी बीच रीता और मुनेश के बीच अवैध संबंध बन गए थे. इस बाबत उनके बड़े बेटे ने भी कई बार उनके अवैध संबधों के बारे में बताया था, जिसके बाद से संजय मुनेश से न सिर्फ बैर रखने लगा था बल्कि उसकी हत्या करने का मन बना चुका था. शुक्रवार की रात को वह करीब साढ़े दस बजे घेर में मुनेश को अकेले सोता पाया. उसी वक्त उसने वहां रखे फावड़े से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया.
इस मामले में एसपी देहात सूरज राय ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि स्वाट टीम और थाना बड़गांव पुलिस ने हत्या की गहनता से जांच कर संजय को गिरफ्तार कर लिया. संजय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्त को अदालत में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details