ETV Bharat / city

2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, बूथों को ऐसे करेगी मजबूत

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 5:17 PM IST

2024 लोकसभा चुनाव में बूथों को मजबूत करने के लिए भाजपा जुट गई है. चलिए जानते हैं कि आखिर बूथों को मजबूत करने का क्या प्लान है?

भाजपा नेता पौधरोपण करेंगे
भाजपा नेता पौधरोपण करेंगे

लखनऊ: 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी तेजी से काम कर रही है. बीजेपी एक तरफ जहां हारे हुए बूथ मजबूत कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ सामाजिक सरोकार से जुड़े कामकाज को लेकर रणनीति तय कर रही है. बीजेपी ने अपने कमजोर बूथों को मजबूत करने के उद्देश्य से बूथ सशक्तीकरण अभियान शुरू (Booth empowerment campaign started) करने का फैसला किया है. इसके तहत बीजेपी नेता, सांसद, विधायक व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारियों को सभी जिलों में जाकर बूथ मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है.

भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने दी यह जानकारी.


2024 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उत्तर प्रदेश में ज्यादा फोकस कर रही है. सामाजिक सरोकार के अंतर्गत तमाम तरह के कामकाज भी करने की बात कही गई है. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की तरफ से पौधरोपण अभियान शुरू किया जा रहा है. इसको लेकर भाजपा नेताओं को टास्क दिया गया है कि प्रत्येक बूथ समितियों के माध्यम से पेड़ लगाने का भी काम किया जाए. इसकी फोटो न सिर्फ सोशल मीडिया पर अपलोड करनी है बल्कि पार्टी के जो ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर भी भेजनी है. इससे इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके.

पौधरोपण के लिए बीजेपी बूथ स्तर पर बूथ समितियों का गठन जल्द करेगी. एक बूथ में कम से कम 20 लोग होंगे, जो स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं को दूर करने और उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों से जोड़ने का काम करेंगे. बूथ समिति के सदस्य वोटिंग के दौरान लोगों को मतदान केंद्रों तक ले जाने के साथ जनसंपर्क और संवाद कर भाजपा की नीतियों के बारे में जानकारी देंगे. लोगों को बूथ सदस्य यह भी बताएंगे कि दूसरी पार्टियों और भाजपा में क्या अतंर है. लोगों को यह भी बताया जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में जिन वादों को शामिल किया था, उन्हें केंद्र और राज्य सरकार ने पूरा किया है.

यह भी पढे़ं:अखिलेश की चाचा शिवपाल और ओपी राजभर को दो टूक, 'जहां मिले सम्मान...चले जाइए'


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी कहते हैं कि बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेजी से आगे बढ़ा रही है. पार्टी के जो कमजोर बूथ हैं उन्हें मजबूत करने का काम किया जा रहा है. बड़े स्तर पर बूथ सशक्तीकरण का अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रमों के अंतर्गत पौधरोपण का काम कराया जा रहा है. पौधरोपण के अभियान के अंतर्गत पेड़ लगाने के साथ-साथ उन्हें संरक्षित करने और उन्हें पालने पहुंचने का भी काम पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से कराया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.