उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में बुक की लॉन्चिंग से कैंपेन की शुरुआत करेंगे शशि थरूर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

By

Published : Oct 15, 2022, 4:44 PM IST

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव के मतदान से एक दिनपूर्व यानी 16 अक्टूबर को प्रत्याशी व सांसद शशि थरूर लखनऊ में अपना चुनाव कैंपेन करेंगे. चुनाव कैंपेन की शुरुआत वह अपनी बुक की लॉन्चिंग से करेंगे.

a
a

लखनऊ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव के मतदान से एक दिनपूर्व यानी 16 अक्टूबर को प्रत्याशी व सांसद शशि थरूर लखनऊ में अपना चुनाव कैंपेन करेंगे. चुनाव कैंपेन की शुरुआत वह अपनी बुक की लॉन्चिंग से करेंगे. इसके बाद वह कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पीसीसी के सदस्यों के सामने अपना प्रस्ताव रखेंगे व चुनाव में उनको वोट करने की मांग करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर के अलावा राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा.

अस्मिता का संघर्ष : राष्ट्रवाद, देश प्रेम, भारतीय होने का अर्थ किताब का हिंदी संस्करण लॉन्च करेंगे. इस दौरान वह मौजूद लोगों से अपने जीवन के संघर्षों और अब तक की राजनीतिक करियर के अनुभव को साझा करेंगे. कांग्रेस की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इसके बाद वह सीधे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय जाएंगे, जहां पर वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग करेंगे और 17 अक्टूबर को होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने के लिए सदस्यों से अपील करेंगे.

a

शशि थरूर पीसीसी सदस्यों के सामने कांग्रेस पार्टी को किस तरह से आगे ले जाना है इस पर वार्ता करेंगे. वह कांग्रेस को लेकर अपने 10 सिद्धांत, जिनमें पार्टी के संगठन में मूलभूत आधारभूत परिवर्तन, संगठन कार्य का विकेंद्रीकरण, कांग्रेस मुख्यालय की भूमिका को सभी गतिविधियों व कार्यकलापों का केंद्र बनाने, पार्टी के मूल सिद्धांतों को पुनः कैसे दोहराएं, पार्टी के कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी, चुनाव प्रबंधन को फिर से कैसे मजबूत करें, युवाओं पर अधिक से अधिक फोकस व उनको पार्टी से कैसे जोड़ा जाए, महिलाओं की पार्टी में क्या भूमिका होगी, उद्योगों और पेशेवरों के लिए आउटरीच प्रोग्राम व राजनीति को सामाजिक कार्य समाज के अनूप आश्रम कैसे किया जाए. इस पर अपनी बात सदस्यों के सामने रखेंगे.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ की जनता को CM योगी देंगे करोड़ों की सौगात, 64 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details