उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश से आंकड़ों में सुधार, जानें आज का मौसम

By

Published : Sep 18, 2022, 9:36 AM IST

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में रविवार को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने, पश्चिमी विक्षोभ और निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने के कारण सितंबर में बारिश जारी रहेगी. एक-दो दिन हल्की बारिश के बाद फिर से यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश

लखनऊ: शनिवार को उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 5 मिली मीटर के सापेक्ष 15 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जोकि सामान्य से 202% अधिक है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 5 मिली मीटर के सापेक्ष से 20 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जोकि, सामान्य से 296% अधिक है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 5 मिलीमीटर के सापेक्ष से 7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जोकि, सामान्य से 52% अधिक है.

उत्तर प्रदेश में सितंबर में हुई जोरदार बारिश से बारिश के आंकड़ों में कुछ सुधार हुआ है. यहां 1 जून से लेकर 13 सितंबर तक संपूर्ण उत्तर प्रदेश में बारिश सामान्य से 44% कम थी. वहीं, अब 37% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा और भी कम हुआ है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश के 746 मिलीमीटर के सापेक्ष 442 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जोकि, 34% कम है.

शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. इससे बारिश के आंकड़ों में लगातार सुधार हो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से सितंबर माह में बारिश जारी रहेगी. रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में बारिश की चेतावनी
बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, ज्योतिबा फुले नगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत , लखीमपुर खीरी, गोंडा ,बस्ती, संत कबीर नगर, मऊ ,बलिया, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, जौनपुर, फैजाबाद, अमेठी, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, लखनऊ, शाहजहांपुर मे गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़े-UP GOLD SILVER PRICE: फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें आज का रेट

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम में आद्रता अधिकतम 100% और न्यूनतम 75% रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

यह भी पढ़े-Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल के दाम में राहत, जानें आज का रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details