उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विस्तारित नगर निकायों में ही बदला जाएगा परिसीमन, जल्द होगी घोषणा

By

Published : Oct 4, 2022, 6:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के ऐसे नगर निकाय जहां विस्तार किया गया है केवल वहीं पर वार्डों का परिसीमन (delimitation of wards) बदलेगा. बाकी नगर निकायों में परिसीमन बदलने की उम्मीद नहीं है. नगर विकास विभाग बहुत जल्द ही नए परिसीमन की घोषणा कर देगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऐसे नगर निकाय जहां विस्तार किया गया है केवल वहीं पर वार्डों का परिसीमन (delimitation of wards) बदलेगा. बाकी नगर निकायों में परिसीमन बदलने की उम्मीद नहीं है. नगर विकास विभाग बहुत जल्द ही नए परिसीमन की घोषणा कर देगा. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव दिसंबर जनवरी में संभव है. विभिन्न नगर पालिका और नगर निगमों से नए परिसीमन के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं. जिस पर शासन की हरी झंडी होते ही नया परिसीमन लागू हो जाएगा और जिसके बाद नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी. उत्तर प्रदेश में लखनऊ से लेकर अधिकांश जिलों में परिसीमन में बदलाव की उम्मीद है.

लखनऊ में 88 नए गांव जुड़े हैं. यह नगर निगम क्षेत्र के नए गांव हैं. जिसमें करीब चार नए वार्ड सृजित किये जा सकते हैं. मगर 110 से अधिक वार्ड एक नगर निगम में नहीं हो सकते. इसलिए वार्डों का क्षेत्रफल बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में नए 88 गांव भी 110 वार्ड में ही सम्मिलित हो जाएंगे. जिससे लखनऊ में नया नगर निगम गठित नहीं करना पड़ेगा. इसी तरह से बहराइच, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, गोंडा, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, मथुरा, वृंदावन के नगरीय निकाय क्षेत्रों में नए इलाकों को शामिल किया गया है, इसलिए सभी जगह परिसीमन में बदलाव आएगा.

उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय का चुनाव लड़ने वाले नेताओं को इस बात का लंबे समय से इंतजार है कि परिसीमन में किस तरह के बदलाव किए जाएंगे. सभी का भविष्य इस बात पर निर्भर है कि उनके वार्ड में कौन सा नया क्षेत्र जुड़ रहा है और कौन सा पुराना क्षेत्र कट रहा है. इसी के आधार पर चुनावी समीकरण तय होते हैं और नेता यह तय करते हैं कि उनको किस वार्ड से चुनाव लड़ना है. इसलिए शासन में परिसीमन के प्रस्ताव पर मुहर लगना इनके भविष्य को निर्धारित करेगा.

यह भी पढ़ें : केजीएमयू का हाल, तीमारदार बोले, जिसका पावर उसका मरीज होता है भर्ती

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बताया कि बहुत जल्द ही नगरी निकाय के नए परिसीमन को हम जारी कर देंगे. हम इस पर तेजी से काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि केवल उन्हीं नगरीय निकायों में परिसीमन बदलेगा, जहां पर क्षेत्रों का विस्तार हुआ है. जहां क्षेत्रों का विस्तार नहीं हुआ है वहां परिसीमन में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : मूर्ति विसर्जन व चुप ताजिया जुलुस को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन, यह है समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details