उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

CM योगी ने ट्रैक्टर्स को दिखाई हरी झंडी, कहा- किसानों का रख रहे ख्याल

By

Published : Sep 25, 2022, 6:36 PM IST

सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि कोरोना महामारी के समय किसान प्रभावित हुए थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का प्रबंधन और आपके परिश्रम ने पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने में योगदान दिया. 2014 से प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ष्य रखा था कि किसान की आमदनी को दोगुना करना है. हम 2022 में दोगुनी से भी ज्यादा आमदनी जरूर करेंगे.

etv bharat
etv bharat

लखनऊ: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (Pandit Deendayal Upadhyay birth anniversary) के अवसर पर सीएम योगी ने राजकीय कृषि क्षेत्रों के लिए ट्रैक्टर्स को हरी झंडी (CM Yogi Adityanath flagged off tractors) दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर कृषि मंत्री डॉक्टर सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे. सीएम ने किसानों को उन्नतशील बीजों की मिनी किट, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को "मेरी पॉलिसी मेरा हाथ" का प्रमाण पत्र, पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों को सोलर सिंचाई पंप का स्वीकृति पत्र वितरण किया.

सीएम (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि सरयू नहर परियोजना (Saryu Canal Project) के बारे में प्रधानमंत्री ने 2021 में राष्ट्र को समर्पित किया था. यह योजना आयोग ने 1973 में योजना बनाई थी. बाणसागर परियोजना 1971 में बनी थी, लेकिन जिन्होंने यह योजना बनाई थी उसे पूरा नहीं किया. हमने उसे भी पूरा किया. अब तक हम 27 हजार किसानों को सोलर पंप तक उपलब्ध करा चुके हैं. 30 हजार किसानों को हम सोलर पंप उपलब्ध कराने के कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे हैं. बिजली के बिल को भी हमने पहली बार आधा किया है. यह पहली बार हुआ है. अब सोलर पैनल लगा लें तो बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. सोलर पंप पर्याप्त पानी देता है. इसका किसानों को काफी लाभ मिलेगा.


पढ़ें-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की सभा में निकला सांप, मचा हड़कंप

इस मौके पर कृषि मंत्री डॉक्टर सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद के विचार को प्रस्तुत किया. समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति तक उन्नति कैसे हो इसीलिए उन्होंने विकास का पैमाना ऊपर से नहीं नीचे से होगा, कहा था. उन्होंने पंडित दीनदयाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और किसान भाइयों को बधाई भी दी.

सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई (Former PM Atal Bihari Vajpayee) से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह से लेकर योगी आदित्यनाथ तक लगातार यह सरकार किसान, गांव और गरीब के लिए समर्पित रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कृषि विभाग के कई कार्यक्रमों का शुभारंभ सीएम ने किया. कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने मुख्यमंत्री समेत सभी गण्यमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और किसानों को बधाई दी.

पढ़ें-CM योगी ने पंडित दीनदयाल को दी श्रद्धांजलि, कहा- वे हमारे मार्गदर्शक हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details