उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

"योगी सरकार जनता के द्वार" की शुरुआत, केशव मथुरा, ब्रजेश पाठक वाराणसी में

By

Published : Apr 29, 2022, 7:14 AM IST

Updated : Apr 29, 2022, 3:04 PM IST

शुक्रवार से 18 मंत्री समूह मंडलों का दौरा करेंगे और सरकार की योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) शुक्रवार को मथुरा पहुंचे. वो आगरा भी जाएंगे. वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) वाराणसी पहुंचे.

ईटीवी भारत
yogi govt at public doorstep

लखनऊ: शुक्रवार से 18 मंत्री समूह मंडलों का दौरा करेंगे और सरकार की योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) मथुरा पहुंचे. वो इसके बाद आगरा जाएंगे. वहीं उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे.

वाराणसी में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार काशी को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने का काम कर रही है. लोगों के कल्याण के लिए जो भी कर सकती है, सरकार वो सब करेगी. प्रदेश सरकार शुक्रवार से रविवार तक जनता के द्वार रहेगी. 18 मंडलों के लिए उप मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के नेतृत्व में गठित मंत्री समूह मंडल मुख्यालयों और जिलों का दौरा कर सरकार की योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.

मंडलों के भ्रमण के लिए दोनों उप मुख्यमंत्री की टीम में एक-एक राज्य मंत्री को शामिल किया गया है. शेष 16 कैबिनेट मंत्रियों की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समूह बनाए गए हैं. इनमें एक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और एक राज्यमंत्री नियुक्त शामिल है. समूह भ्रमण के दौरान जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे और जनता से सीधा संवाद करेंगे. किसी एक ब्लॉक और तहसील का भी औचक निरीक्षण करेंगे.

दलित और मलिन बस्ती में सहभोज कर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता परखेंगे. कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ महिला सुरक्षा, एससी-एसटी के प्रकरणों में अभियोजन स्वीकृति की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करेंगे. पुलिस पेट्रोलिंग, बाल यौन अपराधों, व्यापारियों की समस्याओं, गैंगेस्टर पर कार्रवाई की समीक्षा करेंगे. डीएम की ओर से मंत्री समूह के सामने जिले की स्थिति का प्रेजेंटेशन भी होगा.

ये भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी टीचर्स की रिटायरमेंट उम्र 65 वर्ष करे यूपी सरकार: इलाहाबाद हाईकोर्ट

मंत्री समूह मंडल के दौरे के दौरान बैठकों में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करेंगे. पूर्व जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और विचार परिवार के संगठनों से भी संपर्क कर फीडबैक लेंगे. मंत्री समूह 15 मई तक अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे. रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट बैठक में आगे का रोडमैप तैयार किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आगरा और ब्रजेश पाठक को वाराणसी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को मुरादाबाद मंडल की जिम्मेदारी सौंपी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 29, 2022, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details