उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रदेश में चार गुना बढ़ी बूस्टर डोज लगवाने की रफ्तार

By

Published : Jul 25, 2022, 10:34 PM IST

देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में तेजी आई है. बीती 15 जुलाई से 75 दिवसीय मुफ्त बूस्टर डोज अभियान शुरू किया गया है.

जानकारी देतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला
जानकारी देतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में तेजी आई है. बीती 15 जुलाई से 75 दिवसीय मुफ्त बूस्टर डोज अभियान शुरू किया गया है. जिसके बाद से 18 से 59 वर्ष के लोगों में सतर्कता डोज लगवाने की रफ्तार प्रतिदिन चार गुना तक बढ़ गई है.


प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 10 जनवरी से सतर्कता डोज लगनी शुरू हुई थी. 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 7.40 करोड़ वयस्क सतर्कता डोज लगवाने के पात्र हैं. 15 जुलाई से पहले 18 से 59 वर्ष तक के लोगों को 384 रुपये फीस देकर निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी गई थी. ऐसे में 10 अप्रैल से लेकर 15 जुलाई तक कुल 95 दिनों में 36 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी. प्रतिदिन के हिसाब से देखें तो 37,894 लोग बूस्टर डोज लगवा रहे थे, जबकि 15 जुलाई से मुफ्त टीका लगाए जाने की शुरुआत होते ही बीते 7 दिनों में ही करीब 10 लाख लोग सतर्कता डोज लगवा चुके हैं, यानी प्रतिदिन 1,42,857 डोज लगाई जा रही है. करीब 4 गुना तक बढ़ोतरी हुई है. पहले टीकाकरण के लिए 4,300 केंद्र बनाए गए थे, जबकि अब केंद्रों की संख्या बढ़कर 5,988 हो गई है.

जानकारी देतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला



ये भी पढ़ें : हेलो! मैं लखनऊ से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोल रहा हूं, आपका मरीज कैसा है

हजरतगंज स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. एमबी सिंह ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 100 से अधिक लोग 1 बजे तक टीकाकरण करवा रहे हैं. वहीं पूरे दिन में करीब ढाई सौ लोग डोज लगवा रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि बूस्टर डोज जरूर लगवायें. सरकार की अच्छी पहल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details