ETV Bharat / state

हेलो! मैं लखनऊ से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोल रहा हूं, आपका मरीज कैसा है

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 9:09 PM IST

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों में तीमारदारों से फोन पर बातचीत कर मरीजों का हालचाल जाना. उन्होंने अधिकारियों को जरूरत के आधार पर दवा व पर्चा काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए.

etv bharat
हेलो, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोल रहा हूं तबियत कैसे है

लखनऊ: हेलो! मैं लखनऊ से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोल रहा हूं. अब आपकी सास की तबीयत कैसी है? यह शब्द डिप्टी सीएम ने 'स्वास्थ्य आपका, संकल्प सरकार का' अभियान के तहत मरीज के घर फोन कर बोला. डिप्टी सीएम ने अभियान के तहत सोमवार को 10 मरीजों के घरों पर फोन किया और तीमरदारों से बातचीत की. इस मुहिम के तहत डिप्टी सीएम ने अबतक 330 मरीजों से फोन पर खुद बातचीत किया है.

हेलो, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोल रहा हूं तबियत कैसे है..

प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में इलाज कराने वाले लोगों से डिप्टी सीएम ने फोन पर बात कर हकीकत जानी. अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों की लिस्ट और उनका फोन नंबर मांगा. इसके बाद खुद ही एक एक मरीज के घर फोन कर परिजनों से मरीज के सेहत के बारें में पूछा. डिप्टी सीएम ने बीते 22 जून को 'स्वास्थ्य आपका, संकल्प सरकार का' अभियान की शुरुआत की थी. अभियान के तहत उन्होंने रोजाना 10 मरीजों से फोन पर बात करते हैं. इस दौरान मरीजों का हालचाल लेकर उनकी शिकायत के निस्तारण के साथ सुझावों को अमल करा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को जरूरत के आधार पर दवा व पर्चा काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जिससे भर्ती मरीजों के इलाज में कोई कसर न छोड़ने की हिदायत दी.


यह भी पढ़ें-थानेदार को महंगा पड़ा आरोपी को बर्थडे का लड्डू खिलाना, हो गए लाइनहाजिर

डिप्टी सीएम ने फोन पर तीमारदारों से बातचीत करते हुए कहा कि "अगर मरीज को कोई दिक्कत परेशानी हो तो तुरंत हमें अवगत कराएं. हम और पूरी सरकार आपके साथ हैं. स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने तीमारदारों को भरोसा दिलाया कि अगर आप अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं, तो आपको बेहतर सुविधा मिलेगी. इसके लिए हमें आपके अस्पताल के प्रति प्रतिक्रिया जानना ही बेहद जरूरी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.