उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लड़की से मारपीट का आरोपी विहिप नेता प्रिंस गिरफ्तार, विरोध में विहिप नेताओं ने थाना घेरा

By

Published : Aug 9, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 4:26 PM IST

कानपुर में लड़की से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विहिप नेता को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.

Etv Bharat
विहिप नेता प्रिंस राज श्रीवास्तव गिरफ्तार

कानपुर:जिले में लड़की से मारपीट का एक वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. मामले को लेकर पीड़ित ने काकादेव थाने तहरीर दी. तहरीर के आधार पर सोमवार की रात को काकादेव पुलिस ने देर रात विहिप नेता प्रिंस राज श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया. नेता की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में विहिप कार्यकर्ताओं ने थाने घेराव कर गिरफ्तारी का विरोध करने लगे.

थाने पर हंगामा की जानकारी मिलते ही एसीपी बृजनारायण सिंह कई थानों की फोर्स लेकर काकादेव थाना पहुंचे. इसके बाद विहिप पदाधिकारियों पुलिस के आला-अफसरों के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए एसीपी से कहा कि जिस युवती की तहरीर पर प्रिंस राज श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, उसका चरित्र ठीक नहीं है. इस दौरान पुलिस और पदाधिकारियों के बीच कई घंटों तक बहस होती रही विहिप कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव जारी रखा.

ये भी पढ़ें-Azadi Ka Amrit Mahotsa: वाराणसी में 200 फीट ऊंचाई पर लहराएगा तिरंगा

काकादेव थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें विहिप नेता की मौजूदगी थी. पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर प्रिंस राज श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने माना लोगों से ब्लैकमेलिंग करता था विहिप नेता प्रिंस राज
वहीं, पुलिस का मानना है कि विश्व हिंदू परिषद का नेता प्रिंस राज श्रीवास्तव लोगों से ब्लैकमेलिंग करता था. पुलिस के आला अफसरों का कहना है, कि अब इस मामले में विवेचना की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर प्रिंस राज को बचाने के लिए विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कसरत शुरू कर दी है. जो वीडियो पुलिस को मिले हैं, उन्हें लेकर विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि वह कई साल पुराने हैं. एक वीडियो में प्रिंस राज एक पेट्रोलकर्मी से बहस करने के बाद उसे जमकर पीटता हुआ दिख रहा है.

युवती का वीडियो पुलिस दियाः पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त मामले में एक विधायक ने समझौता करा दिया था. इसी तरह जिस युवती ने प्रिंस राज के खिलाफ तहरीर दी, उससे जुड़ा भी एक वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. जिसमें दो युवतियां अपशब्दों व बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक युवती को बुरी तरह से पीट रही हैं. हालांकि, अब पूरे मामले पर पुलिस विवेचना पूरी होने का इंतजार कर रही है उसके बाद ही प्रिंस राज के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई होगी.

प्रांत संगठन मंत्री को दी गई जानकारी:इस पूरे मामले की जानकारी विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने प्रांत संगठन मंत्री मधुराम को लखनऊ में दी गई. अब वह मंगलवार शाम तक शहर आएंगे और अन्य पदाधिकारियों संग इस मामले पर मंथन करेंगे.

किन्नर से मारपीट का वीडियो भी वायरल: प्रिंस राज से जुड़े मामले में किन्नर से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक किन्नर को पीटते दिख रहा है. आरोप है कि वह युवक प्रिंस राज है. हालांकि, अभी पुलिस की रिपोर्ट सामने आना बाकी है.

तहरीर देने वाली युवती का सिगरेट पीते वीडियो वायरल:इस मामले में जिस युवती ने प्रिंस राज के खिलाफ तहरीर दी है, उसका सिगरेट पीते वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस अब हर एंगल से अपनी जांच कर रही है. पूरे शहर में इस मामले की चर्चा जोरों पर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 9, 2022, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details