उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर के कोचिंग सेंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घंटों रेस्क्यू कर बच्चों को निकाला बाहर

By

Published : Sep 29, 2022, 11:55 AM IST

Updated : Sep 29, 2022, 1:28 PM IST

etv bharat
etv bharat ()

11:47 September 29

कानपुर के कोचिंग सेंटर में अचानक आग (Fire breaks out in coaching center Kanpur) लगने से अफरा-तफरी मच गई. कोचिंग सेंटर के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है.

जानकारी देते जिलाधिकारी विशाख अय्यर और पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड

कानपुर: कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर में अचानक भीषण आग (Fire breaks out in coaching center Kanpur) लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कॉम्प्लेक्स से धुंए के गुब्बार उठ रहे थे. बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर यह कोचिंग सेंटर संचालित है. कानपुर के जिला अधिकारी विशाख अय्यर और पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि बिल्डिंग के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. कोचिंग के अंदर फंसे सभी बच्चों को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया है.

थाना बर्रा क्षेत्र स्थित कॉम्प्लेक्स के ऊपरी फ्लोर में संचालित कोचिंग सेंटर में कई छात्र-छात्राएं पढ़ रहे थे. तभी अचानक से कोचिंग सेंटर में आग (fire in Kanpur coaching center) लगने से छात्रों में दहशत फैल गई. थाना बर्रा क्षेत्र के सचान चौराहे पर यह कॉम्प्लेक्स बना हुआ है.

पढ़ें-नहीं शुरू हुआ सिग्नेचर सिटी बस अड्डा, आरएम पर गिरी गाज

कोचिंग सेंटर में आग (Fire breaks out in coaching center Kanpur) लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के अंदर करीब 15 से 20 बच्चे फंस गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी बच्चों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि होने की खबर नहीं है.

पढ़ें-अलीगढ़ मीट फैक्ट्री में गैस लीकेज से 50 लोगों की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

Last Updated :Sep 29, 2022, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details