नहीं शुरू हुआ सिग्नेचर सिटी बस अड्डा, आरएम पर गिरी गाज

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 8:29 PM IST

कानपुर

कानपुर में सिग्नेचर सिटी बस अड्डे पर उद्घाटन के दो महीने के बाद भी शुरू ने होने पर शासन पर आरएम अनिल अग्रवाल का तबादला मुख्यालय में कर दिया है.

कानपुर: कुछ माह पहले ही केडीए व उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के अफसरों ने करोड़ों रुपये की लागत से तैयार विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा का निरीक्षण किया था. जिसममें अफसरों ने बस अड्डे को पूरे तरह तैयार बताया था. इसके बाद 15 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने बस अड्डा का ऑनलाइन उद्घाटन किया था. फिर, अफसरों को केवल यहां से बसों का संचालन शुरू करना था. मगर करीब दो माह बीतने के बावजूद बस अड्डा से बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है. ऐसे में कानपुर के आरएम अनिल अग्रवाल पर इसकी गाज गिरी और उनका तबादला मुख्यालय में कर दिया गया.

जानकारी देते संवाददाता समीर दीक्षित
45 मिनट पहले लखनऊ व एक घंटे पहले दिल्ली पहुंचाने का था दावा: यूपीएसआरटीसी के अफसरों का दावा था कि जैसे ही विकास नगर से बसों का संचालन शुरू होगा. तो, लखनऊ जाने वाले यात्री 45 मिनट पहले लखनऊ पहुंच जाएंगे. वहीं, एक घंटा पहले वह आगरा मार्ग से दिल्ली पहुंच सकेंगे. दरअसल मौजूदा समय में शहर के अंदर केवल झकरकटी बस अड्डा ही है. जहां से रोज 1000 से अधिक बसों का संचालन होता है. हालांकि, वहां का लोड कम करने के लिए ही विकास नगर स्थित इस बस अड्डा को शुरू करने की कवायद हुई थी.
इन शहरों के लिए जल्द मिलेंगी बसें: सिग्नेचर सिटी बस अड्डा शुरू होने परउन्नाव, लखनऊ, आगरा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, औरैया, इटावा आदि जिलों के लिए जल्द ही बसें मिलेंगी. कानपुर क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा को जल्द ही शुरू कराएंगे.

यह भी पढे़ं:अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ेगा कानपुर नगर निगम, शहर में 186 घंटे चलेगा सफाई का महाअभियान

यह भी पढे़ं:कानपुर में 33 हजार यात्री बढ़े, मंडलायुक्त ने शासन से मांगीं 250 बसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.