उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

AMU को अलीगढ़ पुलिस ने लिखी चिट्ठी, सुरक्षा के लिए दिए 18 सुझावों पर मांगा जवाब

By

Published : Aug 25, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 1:43 PM IST

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) को पुलिस ने पत्र लिखा है. उसमें पुलिस ने सुरक्षा के लिए दिए गए 18 सुझावों पर जवाब मांगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़: अलीगढ़ पुलिस ने परीक्षा देकर निकले छात्र पर हमला और फायरिंग मामले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) से चिट्ठी लिखकर जवाब मांगा है. पुलिस ने एक पत्र प्रॉक्टर कार्यालय को भेजा है. इसमें पूछा गया है कि आपके स्तर से 18 सुझाव पर क्या किया गया है.

अगर उन सुझावों पर अमल किया गया है तो यह घटना फिर कैसे हुई. वहीं, पुलिस ने (Police sought answer from AMU) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सख्ती क्यों नहीं हो पा रही है. इसको लेकर भी पत्र में सवाल किया है. अलीगढ़ पुलिस ने पत्र लिखकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से सवाल किया है कि जरूरत पर एएमयू में पुलिस चेकिंग का क्या प्रावधान है. विश्वविद्यालय में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की ओर से कोई प्रावधान है, जिसमें पुलिस विशेष चेकिंग के लिए कैंपस में प्रवेश कर सकती है. इसके अलावा एएमयू का अपना कोई संविधान है. इससे भी अवगत कराने के लिए अलीगढ़ पुलिस ने एएमयू से जवाब मांगा है.

जानकारी देते अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर वसीम अली

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में आपराधिक गतिविधियां लगातार हो रही हैं. अक्सर एएमयू में अपराधियों के छिपे होने और छात्र गुटों के बीच झगड़े में फायरिंग की घटनाएं होती रहती हैं. इन्हीं घटनाओं को लेकर जून में पुलिस की ओर से एएमयू इंतजामियां को 18 सुझाव सुरक्षा के बिंदु पर भेजे गए थे. इसके बाद अगस्त में कैंपस के अंदर आपराधिक घटनाएं हो गईं, जिसमें परीक्षा देकर निकले छात्रों के बैग से पिस्तौल निकली. ऐसे में सवाल खड़ा हुआ कि पुलिस के उन सुझावों पर क्या हुआ?

यह भी पढ़ें: छात्राओं के ऑनलाइन ग्रुप में डाला गया अश्लील वीडियो, प्रिंसिपल ने दी तहरीर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर वसीम अली (Aligarh Muslim University Proctor Waseem Ali) ने बताया कि पुलिस की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है. अभी उस पत्र का अध्ययन नहीं हुआ है. अध्ययन करने के बाद ही कहा जा सकेगा कि उसमें क्या उल्लेख है और क्या पूछा गया है. उसके बाद उसका जवाब भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया होश, दिल्ली AIIMS में हैं भर्ती

Last Updated :Aug 25, 2022, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details