ETV Bharat / state

छात्राओं के ऑनलाइन ग्रुप में डाला गया अश्लील वीडियो, प्रिंसिपल ने दी तहरीर

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 12:12 PM IST

बदायूं से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां गोविंद बल्लभ पंत महाविद्यालय के ऑनलाइन शिक्षण ग्रुप में किसी छात्र द्वारा अश्लील वीडियो डाल दिया गया, जिसके बाद प्रिंसिपल ने थाने में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है.

साइबर अपराध.
साइबर अपराध.

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्थित कछला के गोविंद बल्लभ पंत महाविद्यालय के ऑनलाइन शिक्षण ग्रुप में किसी छात्र द्वारा अश्लील वीडियो डाल दिया गया, जिसके बाद प्रिंसिपल ने थाने में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है.

जानकारी देते प्रिंसिपल फैजान अहमद.

गोविंद बल्लभ पंत महाविद्यालय के प्रिंसिपल फैजान अहमद ने बताया कि लड़कियों की शिक्षा के लिए ऑनलाइन एक ग्रुप बनाया गया है. उसमें किसी व्यक्ति द्वारा अश्लील वीडियो डाल दिया गया. जिसे लेकर स्कूल के कर्मचारियों, शिक्षकों और अभिभावकों में रोष है. जब ग्रुप एडमिन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने एक छात्रा का नंबर जोड़ा था, लेकिन जब छात्रा से पूछा तो उसने कहा यह मेरा नंबर नहीं है. हालांकि दोनों नंबरों में अंतर है. यह किसकी गलती से नंबर जोड़ा गया है यह बताया नहीं जा सकता, जिसके चलते मामले में उन्होंने उझानी कोतवाली प्रभारी को लिखित शिकायत की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, आरोपी बजरंग दल नेता प्रिंस लाला भेजा गया जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.