उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सुलतानपुर: दलित युवती के साथ किया रेप, जान से मारने की दी धमकी

By

Published : Jun 1, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 4:08 PM IST

जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में दलित किशोरी से रेप का मामला सामने आया है. जहां रेप का आरोप गांव के ही एक दबंग युवक पर लगा है. वहीं जब पीड़िता आरोपी की शिकायत करने थाने पहुंची तो दबंग युवक ने किशोरी को जान से मारने की धमकी दे डाली.

कांसेप्ट इमेज.

सुलतानपुर : योगीराज में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, इसकी एक बानगी जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में देखने को मिली, जहां एक दबंग युवक ने दलित युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं जब परिजन आरोपी की शिकायत थाने में करने पहुंचे तो आरोपी की तरफ से जान से मारने की धमकी मिलने लगी. ऐसे में पीड़ित परिवार न्याय को लेकर भटक रहा है.

जानिए क्या है मामला

  • जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में दलित किशोरी से दबंगई के बल पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
  • पीड़ित किशोरी थाने में दबंग के खिलाफ शिकायत करने पहुंची तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मी टालमटोल करने लगे और अरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की.
  • वहीं पीड़ित किशोरी और उसके परिजनों को दबंग आरोपी की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है.

मैं थाना लंभुआ की रहने वाली हूं. मेरी बेटी के साथ गांव के ही युवक ने दुराचार किया है. वहीं मुझे और मेरी बेटी को दबंग युवक से धमकी मिल रही है कि अगर तुमने मेरे बारे में किसी को बताया तो जान से मार दूंगा. थाने में भी मैं शिकायत करने गई तो मेरी पुलिसकर्मियों ने नहीं सुनी और दबंग युवक के ऊपर एफआईआर भी दर्ज नहीं की.
-पीड़िता की मां

वहीं जब मामले को लेकर ईटीवी भारत ने सीओ से फोन पर बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है. मामले की जानकारी होने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Intro:exclusive etv
________

शीर्षक : योगीराज में बिक रहे थाने, सुनें दुराचार पीड़िता की मां की जुबानी ।




सुलतानपुर : योगीराज में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सुल्तानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र में इसकी बानगी देखने को मिल रही है । मां शादी में मायके गई तो घर में घुसकर बेटी से दुराचार किया । अब पीड़ित परिजन थाने का चक्कर लगा रहे हैं। तो आरोपी की तरफ से जान से मार डालने की धमकी मिल रही है । थाना बिका हुआ है। ऐसे में पीड़ित परिवार न्याय को लेकर भटक रहा है। आरोपी आर्थिक रूप से प्रभावित कर थाने पर बैठ रहे हैं । ऐसे में पीड़ित परिवार को न्याय मिले भी तो कैसे।


Body:सुलतानपुर से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित लंभुआ थाना क्षेत्र है। जहां पर एक किशोरी से दबंगई के बल पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह दलित जाति की किशोरी हैं। ऐसे में विरोध करने में सक्षम नहीं है। घटना 25 मई से जुडी है। जब उसकी मां अपने मायके शादी में गई। इसी बीच आरोपी ने 26 मई की सुबह पांच बजे का समय चुना और दुराचार की घटना को अंजाम दिया। मां घर लौटकर आई तो पीडिता ने आपबीती सुनाई। थाने पहुंची तो अफसर टालमटोल करने लगे है। एफआईआर दर्ज करने से परहेज किया जा रहा है। पीड़ित की मां की मानें तो थाना बिक चुका है। गांव में हल्ला है कि थाना पैसा देकर खरीद लिया गया है। ऐसे में पीड़ित परिवार को न्याय मिले भी तो कैसे। आरोपी थाने में बैठे हैं और पीडित पुलिस अधीक्षक कार्यालय की दौड़ लगा रहे है। पीड़िता की मां कुनबे के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है। न्याय की फरियाद कर रही हैं।


Conclusion:वॉइस ओवर : घर में घुसकर दुराचार करने का संगीन मामला होता है। उच्च न्यायालय का स्पष्ट निर्देश है कि तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जाए। पीड़िता का मेडिकल कराया जाए। 1 सप्ताह बीतने को हैं। अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसे में अपराध की बढ़ती घटनाओं और अफसरों की संवेदनहीनता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।


बाइट : क्षेत्राधिकारी लंभुआ विजय मल सिंह यादव कहते हैं कि उन्हें इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है। प्रकरण की जानकारी के बाद भी वे ही कुछ कहने की स्थिति में होंगे।

आशुतोष मिश्रा 94150 49256 सुल्तानपुर
Last Updated : Jun 4, 2019, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details