ETV Bharat / briefs

रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई अवधि

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 10:27 PM IST

etv bharat
etv bharat

लखनऊ में कोरोना का संक्रमण कम होने के साथ ही लॉकडाउन हटने के बाद अब यात्रियों ने ट्रेन से आवागमन शुरू कर दिया है. ऐसे में अब ट्रेनों में सीटों की जद्दोजहद भी शुरू हो गई है.

लखनऊ: कोरोना का संक्रमण कम होने के साथ ही लॉकडाउन हटने के बाद अब यात्रियों ने ट्रेन से आवागमन शुरू कर दिया है. ऐसे में अब ट्रेनों में सीटों की जद्दोजहद भी शुरू हो गई है. प्रतीक्षारत यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार का फैसला लिया है. इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन में आवागमन के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा.


इन ट्रेनों की अवधि में वृद्धि

  • 09005 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन 25 जून को एक फेरे के लिए किया जाएगा.
  • 09006 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 28 जून को एक फेरे के लिए किया जाएगा.
  • 09011 ऊधना-दानापुर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 21 व 28 जून को दो फेरों के लिए किया जाएगा.
  • 09012 दानापुर-ऊधना सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 23 व 30 जून को दो फेरों के लिए किया जाएगा.
  • 09049 मुम्बई सेन्ट्रल-समस्तीपुर विशेष गाड़ी का संचालन 21, 22, 24, 26, 28 व 29 जून को छह फेरों के लिए किया जाएगा.
  • 09050 समस्तीपुर-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी का संचालन 23, 24, 26, 28, 30 जून व एक जुलाई को छह फेरों के लिए किया जाएगा.
  • 09087 ऊधना-छपरा सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 25 जून को एक फेरे के लिए किया जाएगा.
  • 09088 छपरा-ऊधना सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचलन 27 जून को एक फेरे के लिये किया जाएगा.
  • 09099 बान्द्रा टर्मिनस-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 22 व 29 जून को दो फेरों के लिए किया जाएगा.
  • 09100 मऊ-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 24 जून व एक जुलाई को दो फेरों के लिए किया जाएगा.
  • 09117 मुम्बई सेन्ट्रल-भागलपुर विशेष गाड़ी का संचालन 25 जून को एक फेरे के लिए किया जाएगा.
  • 09118 भागलपुर-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष ट्रेन का संचालन 28 जून को एक फेरे के लिए किया जाएगा.

इन ट्रेनों की भी अवधि में इजाफा

  • 09177 मुम्बई सेन्ट्रल-भागलपुर विशेष गाड़ी का संचालन 23 व 30 जून को दो फेरों के लिए किया जाएगा.
  • 09178 भागलपुर-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी का संचालन 26 जून व तीन जुलाई को दो फेरों के लिए किया जायेगा.
  • 09521 राजकोट-समस्तीपुर विशेष गाड़ी का संचालन 23 व 30 जून को दो फेरों के लिए किया जाएगा.
  • 09522 समस्तीपुर-राजकोट विशेष गाड़ी का संचालन 26 जून व तीन जुलाई को दो फेरों के लिए किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.