उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कौशाम्बी: रहस्यमय हालत में युवक ने नदी में कूदकर की आत्महत्या, शव की खोज में जुटी पुलिस

By

Published : Feb 3, 2019, 3:05 PM IST

शव को ढूंढते गोताखोर

यूपी के कौशाम्बी में एक युवक ने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले जांच की शुरु कर दी है.

कौशाम्बी: कोखराज थाना इलाके में गंगा नदी पर बने सिहोरी पुल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों को पुल के किनारे मृतक की लिखी एक चिट्ठी और कपड़े मिले हैं. मामले की सूचना पर कोखराज थाने की पुलिस ने युवक का शव नदी में तलाश करने के लिए गोताखोरों की टीम उतार दी. फिलहाल घटना के बाद भी पुलिस नदी से कोई शव बरामद नहीं हुआ है.

शव को ढूंढते गोताखोर

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी गंगा पुल का है. जहां के प्रयागराज के सोरांव थाना इलाके के मलाका हरिहर रजाताली गांव का रहने वाला युवक रामपूजन पटेल ने सिहोरी गंगा ओवरब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली है. पुल के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर कोखराज पुलिस ने प्रयागराज के सोराव थाना इलाके के मलाक हरहर राजा ताली गांव के रहने वाले राम पूजन पटेल के घर वालों को पुलिस ने सूचना दी.

मृतक युवक के घर वालों का आरोप है कि राम पूजन ने गांव के ही कुछ लोगों ने कर्ज लिया था. जिसकी रकम ब्याज के साथ उन्होंने दे दी थी. इसके बाद भी कर्ज देने वाले लोग और रुपये देने की मांग करते रहे थे. इसकी शिकायत कई बार प्रयागराज की सोराव पुलिस से की गई लेकिन पुलिस केवल मामले में खानापूर्ती ही करती रही.

Intro:ANCHOR-- कौशाम्बी के कोखराज थाना इलाके में गंगा नदी पर बने सिहोरी पुल से एक युवक के कूदकर आत्महत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है | स्थानीय लोगो को पुल के किनारे सोसाइड नोट और कपडे मिले है | मामले की सूचना पर कोखराज थाने की पुलिस ने युवक की लाश नदी में तलाश करने के लिए गोताखोरों की टीम उतार दी है | फिलहाल घटना के 2 घण्टे बाद भी पुलिस नदी से कोई लाश बरामद नहीं कर सकी है |






Body:मामला कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी गंगा पुल का है जहाँ के प्रयागराज के सोरांव थाना इलाके के मलाका हरिहर रजाताली गांव का रहने वाला युवक रामपूूूजन पटेल ने सिहोरी गंगा ओवरब्रिज से कूूूद करआत्महत्या कर लिया है। पुल के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर कोखराज पुलिस ने प्रयागराज के सोराव थाना इलाके के मलाक हरहर राजा ताली गांव के रहने वाले राम पूजन पटेल के घर वालो को पुलिस ने सूचना दे दी है | मौके पर पहुंचे युवक के घर वालो का आरोप है कि राम पूजन ने गांव के ही कुछ लोगो ने कर्ज ले रखा था जिसकी रकम व्याज के साथ उन्होंने दे दी थी इसके बाद भी कर्ज देने वाले लोग और रुपये देने की मांग करते रहे थे | इसकी शिकायत कई बार प्रयागराज की सोराव पुलिस से की गई लेकिन पुलिस केवल मामले में खाना पूर्ती ही करती रही | युवक के परिवार वालो ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस अगर समय रहते कार्यवाही कर देती तो उन्हें आज इस हालत में नहीं होना पड़ता |

बाइट - पूजा पटेल। मृतक की पत्नी
बाइट-- धनञ्जय पटेल, राम पूजन पटेल का भतीजा





Conclusion:सिहोरी पुल से युवक के सुसाइड के मामले में फिलहाल अभी कौशाम्बी पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है | पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लाश की बरामदगी के बाद ही इस मामले पर कुछ बयान दिया जा सकता है |


सीओ सिराथू -- 9454401293 रामवीर सिंह

एसपी कौशाम्बी -- 9454400288 प्रदीप गुप्ता

THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
KAUSHAMBI
09726405658



ABOUT THE AUTHOR

...view details