सिरोही. जिले में शनिवार शाम से जिले भर में बारिश का दौर जारी हैं. बारिश केे बाद नदी नालों और झरनों में पानी की तेज़ आवक हुई हैं. जिले में सबसे ज्यादा बारिश हिल स्टेशन माउंट आबू में दर्ज की गई है. जहां बीते 24 घंटे में 137 एमएम करीब 6 इंच बारिश दर्ज हुई हैं. माउंट आबू में हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. पहाड़ो पर धुँध छाई हुई है. जिले के आबूरोड, सिरोही, पिण्डवाड़ा में भी बारिश का दौर जारी है.
रेवदर क्षेत्र में हुई बारिश के बाद फसलों को नुकसान हुआ है. जिससे किसानो के चेहरे पर चिंता को लकीरें बनी हुई है. जिले में पिछले 24 घंटे में बारिश के आंकड़ों की बात करें तो माउंट आबू में 137 एमएम, सिरोही में 45 एमएम, रेवदर में 36 एमएम, शिवगंज 33 एमएम, पिण्डवाड़ा में 38 एमएम, देलदर में 23 एमएम व आबूरोड में 18 एमएम बारिश दर्ज हुई हैं. जिलेभर में अभी भी रुकरुक बारिश का दौर जारी है.