ETV Bharat / state

Heavy Rain In Banswara : बांसवाड़ा में बारिश का दौर जारी, माही बांध के खोले 16 गेट, कई जगह जलभराव

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2023, 11:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 6:34 PM IST

बांसवाड़ा जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिले में सर्वाधिक बारिश केसरपुरा में 209 एमएम दर्ज की गई है. वहीं, कई स्थानों पर जलभराव और घरों में पानी घुसने का मामला भी सामने आया है.

Heavy rain in Banswara Rajasthan
Heavy rain in Banswara Rajasthan

बांसवाड़ा में बारिश का दौर जारी.

बांसवाड़ा. जिले में शुक्रवार रात से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव होने के साथ ही घरों में पानी घुस गया. वहीं, सर्वाधिक बारिश जिले के केसरपुरा में 209 एमएम दर्ज की गई है, जबकि बांसवाड़ा शहर में 103 एमएम बारिश दर्ज हुई है. उधर, लगातार जारी बारिश के बीच माही बांध के सभी 16 गेट खोल दिए गए हैं.

बांसवाड़ा कलेक्ट्रेट स्थित नियंत्रण कक्ष के मुताबिक जिले के दानपुर में 205 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसी प्रकार घाटोल में 45 एमएम, भूंगड़ा में 168 एमएम, जंगपुरा में 28 एमएम, गढ़ी में 50 एमएम, लोहारिया में 20 एमएम, अरथुना में 60 एमएम, बागीदोरा में 70 एमएम, शेरगढ़ में 81एमएम, सल्लोपाट में 84 एमएम, कुशलगढ़ में 142 और सज्जनगढ़ में 90 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है.

माही डैम, कागदी और सुरवानिया के गेट खोलेः जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण तमाम बड़े तालाब और डैम फुल हो चुके हैं. उदयपुर और बांसवाड़ा दोनों संभाग में सबसे बड़े बांध माही बजाज सागर के सभी 16 गेट खोल दिए गए हैं. फिलहाल 14 गेट 8.50 मीटर खोले गए हैं, जबकि दो गेट आधा मीटर खोले गए हैं. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक 515000 क्यूसेक पानी की निकासी प्रति सेकंड की जा रही है. वहीं, शहर की लाइफ लाइन कागदी बांध और सुरवानिया के भी सभी गेट खोलते हुए पानी की निकासी की गई है. वहीं, माही डैम के गेट खुलने की सूचना मिलने के बाद मध्य प्रदेश और गुजरात से काफी लोग मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें - Heavy Rain In Dholpur : बारिश से शहर में त्राहिमाम, आधा दर्जन कॉलोनियां जलमग्न, दीवार ढहने से बुजुर्ग महिला की मौत

कई जगह घरों में घुसा पानीः लगातार हो रही बारिश के कारण औद्योगिक क्षेत्र पीपलवा, रिको, मुस्लिम कॉलोनी व अन्य कई इलाकों में जलभराव हुआ है. साथ ही घरों में बारिश का पानी घुस गया. बांसवाड़ा नगर परिषद के सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि जेसीबी लगाकर पानी निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही जिले की तमाम आपदा राहत टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, बारिश के कारण कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

झालावाड़ में 24 घंटे के लिए येलो अलर्टः झालावाड़ जिले में अगले 24 घण्टे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आमजन से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. जिला कलक्टर ने बताया कि मौसम विभाग जयपुर की ओर से अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक में किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि सभी तहसील मुख्यालय पर नागरिक सुरक्षा के चार-चार एवं जिला मुख्यालय पर 12 स्वयं सेवक भी तैनात किए हैं.

जिला कलेक्टर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले से सटे मध्यप्रदेश के आगर, राजगढ़ व शाजापुर में अच्छी बारिश हुई है. ऐसे में जिले में बहने वाली आहू, कालीसिंध, परवन नदियों के साथ छापी बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है. कालीसिंध बांध के दो गेट खोलकर लगभग 1200 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बता दें कि जिले में बीते 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है, ऐसे में चंवली नदी उफान पर आ गई है. क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2023, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.