बांसवाड़ा. जिले के बागीदौरा क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 14.6 यानी 365 एमएम बारिश गिरी है. जिससे लोगों का हाल-बेहाल हो गया है. इधर, लगातार बारिश के कारण जिला कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकले. जिले में 14 स्थान पर बारिश रिकार्ड की जाती है. इसमें से आठ स्थानों पर 200 मिमी में से ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इधर बताते चले बागीदौरा क्षेत्र में कल शाम तक महज 70 एमएम ही बारिश हुई थी.
दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा जिले में बीते 24 घंटे में लगातार हो रही बारिश ने कई नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. शनिवार सुबह से लेकर के रविवार सुबह 8:00 बजे तक जिले में सबसे ज्यादा 14.6 इंच बारिश बागीदोरा क्षेत्र में रिकॉर्ड की गई है. बाढ़ नियंत्रण कब से मिली जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा में 223, केसरपुरा में 252, दानपुर में 205, घाटोल में 196, भूंगड़ा में 200, जगपुरा में 72, गढ़ी में 110, लोहारिया में 54, अरथुना में 83, बागीदोरा में 365, शेरगढ़ में 270, सल्लोपाट में 272, कुशलगढ़ में 182 और सज्जनगढ़ में 277 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है. इसके साथ ही बताते चले बांसवाड़ा जिले में कुल 14 स्थान पर बारिश रिकार्ड की जाती है जिसमें से आठ स्थानों पर 200 एमएम से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है.
पढ़ें जबरदस्त बारिश से लबालब हुआ माही बांध, खोलने पड़े 10 गेट
माही डैम के सभी 16 गेट खुले : माही डैम कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार इस समय डैम के आठ गेट आठ आठ मीटर खोले गए हैं. जबकि 6 गेट साढ़े आठ-साढ़े आठ मीटर खोले गए हैं. जबकि दो गेट आधा-आधा खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. वहीं पन विद्युत घर वन और टू के लिए भी पानी छोड़ना शुरू कर दिया है जिससे बिजली का उत्पादन हो सके. इस समय माही डैम यानी माही बजाज सागर बांध का जल स्तर 280.50 मीटर मेंटेन किया जा रहा है. इधर जानकारी मिली है कड़ाना और बजाना में भी जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है.
पढ़ें Heavy Rain In Banswara : बांसवाड़ा में बारिश का दौर जारी, माही बांध के खोले 16 गेट, कई जगह जलभराव
बीएसएनएल की लाइन बंद, आधा शहर पानी में : लगातार हो रही बारिश के कारण आधा शहर पानी पानी हो गया है. इधर बीएसएनएल की लाइन भी ठप हो गई है. जिससे जिला प्रशासन के तमाम फोन भी बंद पड़े हैं. ऐसे में अब मोबाइल ही सहारा रह गया है. बांसवाड़ा शहर की श्री राम कॉलोनी के पिछले हिस्से, नाथेलाव कॉलोनी, हीराबाग कॉलोनी, मदारेश्वर के साथ ही कई अन्य हिस्सों में पानी घरों में भर गया है. लोग जरूरी काम भी नहीं कर पा रहे हैं.