राजस्थान

rajasthan

अंडरपास में फंसी स्कूली बच्चों से भरी बस, जेसीबी की सहायता से निकाला बाहर

By

Published : Aug 17, 2022, 6:15 PM IST

Bus with kids stuck in underpass in Sikar, rescued with the help of JCB
अंडरपास में फंसी स्कूली बच्चों से भरी बस, जेसीबी की सहायता से निकाला बाहर ()

सीकर के फतेहपुर शेखावती कस्बे में नवलगढ़ रोड पर बने रेलवे अंडरपास में स्कूली बच्चों से भरी बस बरसात से जमा हुए पानी में फंस गई. इसके चलते बस में सवार बच्चे दहशत में आ गए. इसकी सूचना पर मौके पर जेसीबी की सहायता से बस को बाहर निकालने का काम किया गया. बस निकालने में करीब एक घंटे का समय लग गया.

सीकर. जिले के फतेहपुर शेखावाटी कस्बे में नवलगढ़ रोड पर बने रेलवे अंडरपास में बुधवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक बस बरसात से इकट्ठा हुए पानी में फंस गई. स्कूली बच्चों से भरी बस अंडरपास के पानी में फंसने से अफरा-तफरी मच (Bus with kids stuck in underpass in Sikar) गई. बस में बैठे बच्चे भी दहशत में आ गए.

अंडरपास में स्कूली बच्चों से भरी हुई बस फंसने की सूचना नगर पालिका को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची जेसीबी की सहायता से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्कूली बच्चों से भरी हुई बस को अंडरपास से बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर फतेहपुर आ रही थी. बरसात के बाद अंडरपास में पानी की गहराई का अंदाजा बस का चालक नहीं लगा सका और बस अंडरपास में भरे पानी में फंस गई.

पढ़ें:heavy Rain in Jaipur : मालवीय नगर के नंदपुरी अंडरपास में पानी में डूबी बस...ऐसे बची जान

गौरतलब है कि फतेहपुर शेखावाटी के अंडरपास में इससे पहले भी बस फंसने के कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन अंडरपास में भरने वाले बरसाती पानी को बाहर निकालने का अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया जा सका है. जिसके चलते बरसात के दिनों में अंडरपास से गुजरने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details