ETV Bharat / state

प्रतापदान के मामले को लेकर आईजी ने किया घटनास्थल का मुआयना, बोले-जल्द करेंगे खुलासा - Jodhpur Range IG visit Balotra

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 11:19 PM IST

IG inspected the spot regarding the case of extortion
आईजी ने किया घटनास्थल का मुआयना(ETV Barmer)

बालोतरा में प्रतापदान नाम के व्यक्ति का चाकू से गला काटने के मामले को लेकर जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश करेंगे.

आईजी ने किया घटनास्थल का मुआयना (ETV Barmer)

बाड़मेर. एक दिन पहले बालोतरा में हुई प्रतापदान की चाकू से गला काटने के मामले को लेकर गुरुवार को जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बालोतरा पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया. इस दौरान बालोतरा के एसपी कुंदन कुमारिया भी उनके साथ मौजूद रहे. इसके साथ ही आईजी विकास कुमार ने इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें: अवैध संबंध के शक में पति ने गला रेत कर की पत्नी की हत्या, खुद ने भी की आत्महत्या

मीडिया से बातचीत करते हुए जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि प्रतापदान जो कि एक दिन पहले गला कटा हालात में पाया गया था. इस घटना को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है. घटना के सिलसिले में बालोतरा आना हुआ है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती प्रतापदान को भी देखकर आया हूं. चिकित्सकों से उन्हें स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली है. फिलहाल पीड़ित बोलने की स्थिति में नहीं है, लेकिन वह खतरे से बाहर है और उपचार चल रहा है.

पढ़ें: Murder Attempt In Jaipur:तलाक के 2 महीने बाद पूर्व पत्नी का गला काट फरार हुआ आरोपी, महिला की हालत गंभीर

आईजी विकास कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है. पुलिस बहुत ही जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कई अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं, लेकिन उनको लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया जा सकता है.

इस घटना को लेकर कई नेताओं ने किए ट्वीट: इस घटना को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, मानवेंद्र सिंह जसोल, हरीश चौधरी, रविंद्र सिंह भाटी, उम्मेदाराम बेनीवाल, बाड़मेर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी, पीसीसी सचिव आजाद सिंह राठौड़ सहित कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा करते हुए जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.

पढ़ें: भरतपुर में पुलिस पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने चाकू से गला काटा

पैसों के लेन-देन के चलते घटना को दिया अंजाम: गौरतलब है कि बुधवार को औद्योगिक नगरी बालोतरा में सीटीपीटी प्लांट के पास फैक्ट्री से दोपहर का खाना खाने घर जा रहे प्रतापदान (47) का धारदार हथियारों से जानलेवा हमले की घटना सामने आई थी. घटना के बाद आसपास से गुजर रही लोगों ने आनन-फानन में खून से लथपथ गंभीर घायल अवस्था में नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन के चलते घटना को अंजाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.